यूपी के 36 जिलों में बढ़ेगी गर्मी, कई जगह लू चलने की सम्भावना, जारी हुआ अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की बौछारों के साथ- साथ 30 और 40 किलोमीटर की रफ्तार से गर्म हवाएं चलेंगी जिसको लेकर मौसम विभाग ने 26, 27, 28 और 29 अप्रैल को अलर्ट जारी किया है। आइये देखते है अपना जिला…….
लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी का सितम और बढ़ेगा। प्रदेश के कई हिस्सों में तीन से चार दिनों में तेज लू चलने की सम्भावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों तक 36 से अधिक जिलों में दिन और रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होगी। राज्य के अधिकतर हिस्सों में लू की भी चेतावनी जारी की गई है।
पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और लू का अलर्ट
आगरा, औरैया, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, झांसी, कानपुर देहात, कौशाम्बी, कुशीनगर, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत रविदास नगर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, सोनभद्र, श्रावस्ती, वाराणसी एवं आस पास के क्षेत्र में पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26, 27, 28, 29 को हल्की बारिश और उष्ण लहर चलने की संभावना बनी हुई है।
मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने के साथ तेज झोकेदार चलेंगी हवाएं
आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुर, झांसी, ललितपुर, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली एवं आस पास के क्षेत्र में 26 अप्रैल को 30-40 किमी./घंटा की रफ्तार से तेज झोकेदार हवाओं के चलने की संभावना बनी हुई है साथ ही कई क्षेत्रों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात भी हो सकती हैं।
हीट वेव चलने का अलर्ट
आगरा, औरैया, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, कौशाम्बी, कुशीनगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत रविदास नगर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, सोनभद्र, श्रावस्ती, वाराणसी एवं आस पास के क्षेत्र में 27 अप्रैल को गर्म हवाओं का अलर्ट जारी हुआ है। जो आगे कई दिनों तक परेशान कर सकती हैं।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Lucknow / यूपी के 36 जिलों में बढ़ेगी गर्मी, कई जगह लू चलने की सम्भावना, जारी हुआ अलर्ट