वाराणसी में मानसून दे सकता दस्तक वाराणसी में माना जा रहा है कि, आने वाले दस दिनों में मानसून दस्तक दे सकता है। बादलों की सक्रियता होने से बूंदाबांदी की संभावना भी बनी हुई है। प्रयागराज में मौसम विभाग ने अगले सप्ताह बारिश की संभावना जताई है। बारिश के साथ ही आंधी का भी पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। इसके अनुसार 15 जून या इसके बाद प्रयागराज व आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें
Weather Updates : ताजा पश्चिमी डिस्टरबेंस की वजह से पश्चिमी यूपी में होगी बारिश जानें कब
राहत मिलने के आसार नहीं मेरठ और आसपास के जिलों में बीते नौ दिनों से हीटवेव के चलते घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष ने बताया कि, आगामी दिनों में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 के आसपास जा सकता है। यह भी पढ़ें