लखनऊ

हाथरस कांड दुर्घटना या साजिश, अब सच आएगा सामने, 3 सदस्यों की टीम करेगी जांच

हाथरस हादसे की जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया गया है।

लखनऊJul 04, 2024 / 08:24 am

Anand Shukla

उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सिकन्द्राराऊ इलाके के पुलराई गांव में आयोजित एक सत्संग में भगदड़ मचने से अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले को लेकर योगी सरकार बेहद सख्त है। हाथरस में हुए हादसे की न्यायिक जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन कर दिया गया है। बुधवार रात प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया।
न्यायिक जांच आयोग में रिटायर्ड IAS हेमंत राव और रिटायर्ड IPS भवेश कुमार सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया है। इसका मुख्यालय लखनऊ में होगा। आयोग नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से दो माह की अवधि के अंदर जांच पूरी करेगा। इसकी अवधि में किसी प्रकार का परिवर्तन राज्य सरकार के आदेश पर किया जा सकेगा।

इन बिदुंओं पर जांच करेगा आयोग

नोटिफिकेशन के अनुसार आयोग 2 जुलाई, 2024 को हाथरस जनपद में घटित घटना की जांच करेगा और जांच के बाद निर्धारित बिंदुओं पर राज्य सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। इसमें कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा और जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की गई अनुमति एवं उसमें दी गई शर्तों के अनुपालन की जांच शामिल है। साथ ही, आयोग यह घटना कोई दुर्घटना है अथवा कोई षडयंत्र या अन्य कोई सुनियोजित आपराधिक साजिश है, इसकी भी पड़ताल करेगा।
इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कार्यक्रम के दौरान भीड़ नियंत्रण तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंध एवं उनसे संबंधित अन्य पहलुओं की जांच भी आयोग के कार्यक्षेत्र में होगा। आयोग उन कारणों एवं परिस्थितियों पर भी गौर करेगा, जिसके कारण घटना घटित हुई। भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के संबंध में भी आयोग सुझाव देगा।

इस हादसे में अब तक 122 लोगों की हो चुकी है मौत

बता दें कि 2 जुलाई को हाथरस जिले के सिकंदराराऊ के गांव फुलरई में सत्संग में मची भगदड़ से अब तक 122 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद मुख्य सचिव और डीजीपी हाथरस आ गए और पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। बुधवार को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंचे और पूरी घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली।
यह भी पढ़ें

हाथरस हादसे पर सीएम योगी बोले- दोषियों को नहीं बख्शेंगे, अखिलेश यादव पर भी किया पलटवार

Hindi News / Lucknow / हाथरस कांड दुर्घटना या साजिश, अब सच आएगा सामने, 3 सदस्यों की टीम करेगी जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.