ईद के साथ पर्यावरण बचाने का दिया संदेश राज्यपाल राम नाईक ने मोहम्मद पैगाम साहब का संदेश याद दिलाते हुए कहा कि हमे एक दूसरे की मदद करनी चाहिए, खासतौर से उस वक्त जब व्यक्ति भूखा हो भले ही वह दूसरे मजहब का हो। विश्व पर्यावरण दिवस पर ईद के त्योहार ने रौनक बढ़ा दी। नाईक ने इस संबंध में सभी से पर्यावरण बचाने की अपील की। अगर पर्यावरण बेहतर होगा, तो आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रहेंगी।
खुशियों का त्योहार है ईद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ईद का त्योहार खुशियों और मेल मिलाप का संदेश लेकर आता है। यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करता है और आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। अमन चैन और सौहार्द का संदेश देने वाले इस पर्व पर सभी को सामाजिक एकता को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि लखनऊ मे एक तरफ रामलीला और दूसरी तरफ ईदगाह बनाए जाना भाईचारे का संदेश है। ईद का पावन दिन एक दूसरे को गले लगाने का दिन होता है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ईद की बधाई देते हुए कहा कि इस देश की खूबसूरती है कि सभी त्योहार मिल जुलकर मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को आगे बढ़कर एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। ऐशबाग ईदगाह कमेटी के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सभी को पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ने व भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगर किसी के बीच गिले शिकवे हैं, तो गले लगकर आपसी मतभेद को मिटाएं।
ये भी पढ़ें: ईद मुबारक, मरकजी चांद कमेटी ने किया बड़ा ऐलान, इन जगहों पर इतने बजे पढ़ी जाएगी नमाज मायावती ने ट्विटर पर दी बधाई बसपा प्रमुख मायावती ने ट्विटर के जरिये लोगों को ईद की बधाई दी। मायावती ने समस्त देशवासियों खासकर मुस्लिम समाज के करोड़ों भाइयो-बहनों को ईद की दिली मुबाकर और शुभकामनाएं दीं। मायावती ने ट्वीट किया, ”ईद-उल-फित्र के मुबारक मौके पर समस्त देशवासियों खासकर मुस्लिम समाज के करोड़ों भाईयों-बहनों को दिली मुबारकबाद व अनेकों शुभकामनाएं। खुशियों के इस त्योहार में जरूर चार चाँद लग जाएगा जब लोग पड़ोसियों का मुँह मीठा करके उन्हें मीठी बात करने पर राजी करेंगे। इसी में देश की खुशी निहित है।”