scriptउत्तराखंड में अब हिमालय, नदी और झरनों की करें हवाई सैर,जायरोकॉप्टर एडवेंचर शुरू | Gyrocopter adventure starts in Uttarakhand | Patrika News
लखनऊ

उत्तराखंड में अब हिमालय, नदी और झरनों की करें हवाई सैर,जायरोकॉप्टर एडवेंचर शुरू

उत्तराखंड में अब देश-विदेश के सैलानियों को हवा में रोमांच के साथ हिमालय, नदी, झील, झरने और प्राकृतिक सौंदर्य को नजदीक से निहारने का मौका मिलेगा। इसके लिए राज्य में जायरोकॉप्टर एडवांचर सेवा शुरू हो गई है।

लखनऊDec 17, 2023 / 07:21 pm

Naveen Bhatt

gyrocopter_adventure.jpg

उत्तराखंड पहुंचने वाले सैलानी अब जायरोकॉप्टर एडवेंचर का लुत्फ उठा सकेंगे

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) प्रदेश में जायरोकॉप्टर से एयर सफारी शुरू कर रहा है। सिंगल सीट एयरोकॉप्टर से सैलानी हवा में अदभुत रोमांच के साथ ही हिमालय और प्राकृतिक सौंदर्य को नजदीक से निहार सकेंगे। साथ ही पहाड़ के नदी, झरने, झील आदि का भी हवाई आनंद उठा सकेंगे। सैलानी जायरोकॉप्टर से प्रदेश के अनछुए पर्यटन स्थलों तक भी आसानी से पहुंच सकेंगे।
अनछुए स्थलों तक पहुंच पाएंगे पर्यटक

यूटीडीबी के अपर मुख्य कार्याधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर ने बताया कि जायरोकॉप्टर एडवेंचर सेवा के जरिए सैलानी उत्तराखंड के अनछुए पर्यटन स्थलों से भी रूबरू हो सकेंगे। उन्हें हिमालय, नदी, झरने समेत राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य को नजदीक से निहारने का मौका मिलेगा। इससे राज्य में पर्यटन को नई पहचान मिलेगी।
पहला हिमालयी राज्य बना उत्तराखंड
देश में पहली हिमालयी एयर सफारी की शुरूआत उत्तराखंड से हो रही है। इसके साथ ही जायरोकॉप्टर एडवेंचर शुरू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। आने वाले दिनों में सैलानी जायरोकॉप्टर एडवेंचर का आनंद उठा सकेंगे।
सफल रहा ट्रायल
जायरोकॉप्टर एडवेंचर सेवा का हरिद्वार के बैरागी कैंप में ट्रायल सफल रहा। जायरोकॉप्टर से एयर सफारी के लिए पर्यटन विभाग को डीजीसीए की मंजूरी मिल भी गई है। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में इस प्रकार की अनूठी पहल शुरू की गई है।
एयरोकॉप्टर से हवा में रोमांच
यूटीडीबी राजस एयरो स्पोर्ट्स और एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से राज्य में जायरोकॉप्टर से एयर सफारी शुरू कर रहा है। एक सीट एयरोकॉप्टर से पर्यटक हवा में रोमांच के साथ ही हिमालय और और प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से देख सकेंगे।

Hindi News / Lucknow / उत्तराखंड में अब हिमालय, नदी और झरनों की करें हवाई सैर,जायरोकॉप्टर एडवेंचर शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो