अनछुए स्थलों तक पहुंच पाएंगे पर्यटक यूटीडीबी के अपर मुख्य कार्याधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर ने बताया कि जायरोकॉप्टर एडवेंचर सेवा के जरिए सैलानी उत्तराखंड के अनछुए पर्यटन स्थलों से भी रूबरू हो सकेंगे। उन्हें हिमालय, नदी, झरने समेत राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य को नजदीक से निहारने का मौका मिलेगा। इससे राज्य में पर्यटन को नई पहचान मिलेगी।
पहला हिमालयी राज्य बना उत्तराखंड
देश में पहली हिमालयी एयर सफारी की शुरूआत उत्तराखंड से हो रही है। इसके साथ ही जायरोकॉप्टर एडवेंचर शुरू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। आने वाले दिनों में सैलानी जायरोकॉप्टर एडवेंचर का आनंद उठा सकेंगे।
देश में पहली हिमालयी एयर सफारी की शुरूआत उत्तराखंड से हो रही है। इसके साथ ही जायरोकॉप्टर एडवेंचर शुरू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। आने वाले दिनों में सैलानी जायरोकॉप्टर एडवेंचर का आनंद उठा सकेंगे।
सफल रहा ट्रायल
जायरोकॉप्टर एडवेंचर सेवा का हरिद्वार के बैरागी कैंप में ट्रायल सफल रहा। जायरोकॉप्टर से एयर सफारी के लिए पर्यटन विभाग को डीजीसीए की मंजूरी मिल भी गई है। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में इस प्रकार की अनूठी पहल शुरू की गई है।
जायरोकॉप्टर एडवेंचर सेवा का हरिद्वार के बैरागी कैंप में ट्रायल सफल रहा। जायरोकॉप्टर से एयर सफारी के लिए पर्यटन विभाग को डीजीसीए की मंजूरी मिल भी गई है। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में इस प्रकार की अनूठी पहल शुरू की गई है।
एयरोकॉप्टर से हवा में रोमांच
यूटीडीबी राजस एयरो स्पोर्ट्स और एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से राज्य में जायरोकॉप्टर से एयर सफारी शुरू कर रहा है। एक सीट एयरोकॉप्टर से पर्यटक हवा में रोमांच के साथ ही हिमालय और और प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से देख सकेंगे।
यूटीडीबी राजस एयरो स्पोर्ट्स और एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से राज्य में जायरोकॉप्टर से एयर सफारी शुरू कर रहा है। एक सीट एयरोकॉप्टर से पर्यटक हवा में रोमांच के साथ ही हिमालय और और प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से देख सकेंगे।