लखनऊ

ज्ञानवापी सर्वे की सुनवाई से पहले जानिए 12 पेज की रिपोर्ट की खास बातें

Gyanvapi Survey Report आज कोर्ट में ज्ञानवापी मामले में सर्वे रिपोर्ट पेश कर दी गई है। 14 व 16 मई की सर्वे रिपोर्ट स्पेशल कोर्ट कमिश्नर ने पेश कर दी है। कोर्ट ने आज रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे। इससे पहले भी तात्कालिक कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने दो पन्नों की रिपोर्ट पेश कर दी थी। कोर्ट के पास सर्वे की पूरी रिपोर्ट पेश कर दी गई है। मिश्रा की ओर से पेश की गई रिपोर्ट में परिसर की दीवारों पर शेषनाग की कलाकृतिया मिली है साथ ही दीवारों पर हिन्दू देवी देवताओं जैसे चिन्हों होने की बात भी कहीं गई है।

लखनऊMay 19, 2022 / 11:27 am

Prashant Mishra

Gyanvapi Survey Report: ज्ञानवापी मामले में स्पेश कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने 14 व 16 मई की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी है। आज कोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुवाई होनी है। सुनवाई से पहले स्पेश कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने कोर्ट पहुंच परप 12 पन्नों की रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश कर दी है। 15 मई की दो पन्नों की रिपोर्ट पहले की तात्कालिक कोर्ट कमिश्नर अजय सिंह कोर्ट में पेश कर चुके हैं। कोर्ट में अब ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश की जा चुकी है। कोर्ट में सुनवाई के लिए यह सर्वे रिपोर्ट काफी अहम है। रिपोर्ट पेश हो जाने के बाद आज की सुनाई को आगे के लिए टाल दिया गया है। हिन्दू पक्ष के वकील विष्णू जैन से सुनवाई के लिए एक दिन का समय मांगा है।
रिपोर्ट में क्या

विशाल सिंह से पहले अजय मिश्रा कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश कर चुके हैं। अजय मिश्रा की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि परिसर में शेषनाक की कलाकृति मिली है। परिसर की दीवारों पर हिन्दू देवी देवताओं जैसी कलाकृतियां होना भी पाया गया है। अपनी रिपोर्ट में अजय मिश्रा ने लिखा है कि परिसर की पश्चिमी दीवारों पर दिए को जलाने के लिए ताख में निशान मिले हैं दिए के पास फूल होने के भी सबूत मिल हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि कलाकृतियों में सिन्दूरी रंग मिला है जिससे प्रतीत होता है कि मूर्तियों पर सिन्दू पर लेप लगाया गया है।
ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी: वजूखाना व‌ शौचालय हटाने पर सुनवाई आज,कोर्ट कमिश्नर अजय द्वारा रिपोर्ट पेश करने की मांग

दो हिस्सों में पेश हुई रिपोट

कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट दो हिस्सों में पेश की गई है। पहले ही जहां तात्कालिक कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने 15 मई की सर्वे रिपोर्ट बुधवार को कोर्ट के सामने पेश की वहीं आज गुरुवार को स्पेशल कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने कोर्ट में सामने 14 व 16 मई की सर्वे रिपोर्ट पेश की है। विशाल सिंह ने 12 पन्नों की रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश की है वहीं अजय मिश्रा ने 2 पन्नों की रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश की है।
ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट: पश्चिमी दीवार पर शेषनाग की कलाकृति, सिंदूर का लेप लगी हुई मिली देवी देवताओं की मूर्ति

Hindi News / Lucknow / ज्ञानवापी सर्वे की सुनवाई से पहले जानिए 12 पेज की रिपोर्ट की खास बातें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.