लखनऊ

अब नियम के तहत मस्जिदों में पढ़नी होगी नमाज, 10 बिंदुओं में जारी हुई एडवाइजरी

– मस्जिदों में नमाज कैसे अता की जाये, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न हो? इसके लिए धर्मगुरु ने जारी की एडवाइजरी

लखनऊJun 01, 2020 / 10:45 pm

Hariom Dwivedi

ईदगाह के इमाम और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मुसलमानों के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आठ जून से सभी धार्मिक स्थल खुल जाएंगे। मस्जिदों में नमाज कैसे अता की जाये, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न हो? इस संबंध में ईदगाह के इमाम और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मुसलमानों के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमान भाई पूरी जिम्मेदारी से इस एडवाइजरी को फॉलो करें। उन्होंने कहा कि आठ जून से सभी मस्जिदें खुल जाएंगी, लिहाजा हम सबकी जिम्मेदारी है कि गाइडलाइन का सही तरीके से पालन किया जाये।
धर्मगुरु की नमाजियों से अपील
1- 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मस्जिदों में नमाज पढ़ने न जाएं, बल्कि घरों में ही नमाज अता करें।
2- जुमे की नमाज को लेकर खास एहतियात बरतें।
3- जुमे की नमाज से पहले होने वाले खुतबे को छोटा रखा जाए और नमाज चार अलग-अलग जमातों में नमाज का एहतिमाम किया जाये।
4- नमाजी अपने घरों से ही वजू कर करके आएं और मास्क लगाकर नमाज को अदा करे।
5- नमाज पढ़ने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाए। दो नमाजियों के बीच कम से कम 6 फीट का फासला जरूर हो।
6- मस्जिद में रखी हुई टोपियों का इस्तेमाल न करें, खुद अपनी टोपी लेकर आएं।
7- मस्जिद में न ही किसी से गले मिलें और न ही हाथ मिलाएं।
8- मस्जिद में आते समय और बाहर जाते समय भीड़ न जमा करें।
9- मस्जिदों में जमीन पर बिछाने वाली चटाई और कालीन को भी हटा दिया जाए।
10- नमाज से पहले और नमाज के बाद फर्श को डिटॉल से साफ किया जाए।

यह भी पढें : 8 जून से इन शर्तों के साथ खुलेंगे मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारे, गाइडलाइन जारी, सभी को माननी होंगी ये 6 बातें

Hindi News / Lucknow / अब नियम के तहत मस्जिदों में पढ़नी होगी नमाज, 10 बिंदुओं में जारी हुई एडवाइजरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.