लखनऊ

सपा पर उठ रहीं उंगलिया, क्या चुनाव में खर्च करने के लिए रखें गए थे पैसे, इतना कैश की बुलाने पड़े कंटेनर…

जैन को समाजवादी पार्टी के कई नेताओं का करीबी बताया जा रहा है। बीते दिनों पीयूष जैन ने समाजवादी इत्र लांच किया था लॉन्चिंग के दौरान अखिलेश यादव कार्यक्रम में पहुंचे थे। उस दौरान बताया गया था कि समाजवादी इत्र को बनाने में 22 तरह के फूलों का प्रयोग किया जाता है। इसकी खुशबू देश ही नहीं विदेशों तक फैलेगी। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी एमएलसी पंपी जैन भी मौजूद थे।

लखनऊDec 25, 2021 / 09:34 am

Prashant Mishra

लखनऊ. कन्नौज के इत्र व्यापारी के यहां जीएसटी की टीम ने दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी रखा। सर्च आपरेशन के दौरान मिली नोटों के गिनने के लिए जहां पहले ही नोट गिनने की मशीनें लगाई गई हैं वहीं दूसरे दिन नोटों को रखने के लिए बक्से कारोबारी के घर व ऑफिस पर पहुंचे गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से इत्र कारोबारी के घर व ऑफिस पर पीएसी व पुलिस बल को तैनात किया गया है। अब तक इत्र व्यापारी के विभिन्न ठिकानों से 150 करोड़ की कर चोरी पकड़ी गई है।
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अवैध धन को ज़ब्त करने के लिए आयकर विभाग सक्रिय है। कर चोरी की संभावनाओं के बीच जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशक टीम ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन की फैक्ट्री, ऑफिस, पेट्रोल पंप, कोल्ड स्टोर व घर पर छापेमारी की है। इस दौरान छापेमारी करने गई टीम को पीयूष जैन के विभिन्न ठिकानों से 150 करोड़ रुपए की कर चोरी के सबूत मिले हैं।
ये भी पढ़ें: नियति ने औलादें छीनीं, तंत्र ने जीने का सहारा, अति वृद्ध शिक्षक दंपती की नहीं हो रही सुनावई

इस दौरान जो दस्तावेज टीम को हाथ लगे हैं उससे यह प्रतीत हो रहा है कि पीयूष जैन ने फर्जी कंपनियों की मदद से 100 करोड़ रुपए बैंक से लोन लिया है। छापेमारी करने पहुंची टीम को विभिन्न ठिकानों से करोड़ों रुपए मिले हैं। इस अवैध धन को पीयूष जैन ने अपने घर के कमरे के कबर्ड में बंडल बनाकर छिपा रखते थे। एक साथ इतना कैश देखकर छापेमारी करने पहुंची टीम के भी होश उड़ गए। जीएसटी की टीम ने मुंबई, गुजरात, कन्नौज, कानपुर स्थित पीयूष जैन के प्रतिष्ठानों में छापेमारी की है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से कन्नौज के रहने वाले हैं। छापेमारी के दौरान पीयूष जैन के यहां से इतना कैस मिला है कि उसे गिनने के लिए जीएसटी की टीम को पैसे गिनने वाली मशीन को मंगाना पड़ा।
ये भी पढ़ें: Petrol Rate Today (25th December 2021), Petrol Price Today in India: ये हैं पेट्रोल की आज की कीमतें, जानें आप के शहर में कितने में मिल रहा पेट्रोल

जैन को समाजवादी पार्टी के कई नेताओं का करीबी बताया जा रहा है। बीते दिनों पीयूष जैन ने समाजवादी इत्र लांच किया था लॉन्चिंग के दौरान अखिलेश यादव कार्यक्रम में पहुंचे थे। उस दौरान बताया गया था कि समाजवादी इत्र को बनाने में 22 तरह के फूलों का प्रयोग किया जाता है। इसकी खुशबू देश ही नहीं विदेशों तक फैलेगी। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी एमएलसी पंपी जैन भी मौजूद थे।
समाजवादी पार्टी के करीबी पीयूष जैन का इत्र विदेशों तक जाता है। यह इत्र कन्नौज में बनाया जाता है जिसके बाद इसे मुंबई भेजा जाता है मुंबई से फिर या विभिन्न देश व देश के विभिन्न हिस्सों ट्रांसपोर्ट किया जाता है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जैन के पास 40 कंपनियां है इन कंपनियों में से दो सऊदी अरब में स्थित है।

Hindi News / Lucknow / सपा पर उठ रहीं उंगलिया, क्या चुनाव में खर्च करने के लिए रखें गए थे पैसे, इतना कैश की बुलाने पड़े कंटेनर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.