ये भी पढ़ें- कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, विधायक, जिलाध्यक्ष, नेता का हुआ निधन, वीकेंड लॉकडाउन शुरू डीसीपी की मानें तो सभी टैंकर चालकों के नंबर ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम में दे दिए गए हैं। यह टैंकर कानपुर, सीतापुर, फैजाबाद, रायबरेली, सुल्तानपुर रोड समेत अन्य मार्गों के बार्डर से गुजरेंगी। पुलिस की पॉलीगन, मोबाइल बाइक व यातायात पुलिस के टीएसआई व टीआई टैंकरों को लेकर एक जिले से दूसरे जिले की सीमा तक सुरक्षित पहुंचाएंगे। बार्डर पर पहुंचते ही चालक व वहां पर तैनात पुलिसकर्मी इसकी सूचना देंगे। रूट के थानों को इसके लिए अलर्ट मोड पर रखा जाएगा। वहीं गुरुवार को डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने बोकारो जाने वाले तीन टैंकरों की पॉयलटिंग की और उन्हें वीआइपी रोड के रास्ते रायबरेली रोड के बार्डर पर सुरक्षित पहुंचाया।
ये भी पढ़ें- कानपुरः हैलट अस्पताल में सीनियर डॉक्टर गायब, जूनियर डॉक्टर कर रहे इलाज, डीएम ने जताई नाराजगी यह होगा रूट-
– आगरा एक्सप्रेस-वे से अयोध्या जाने वाले वाहनों को वाया पारा, बाराबिरवा चौराहा, पकरी पुल, बंगला बाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा, उतरेटिया अंडर पास से शहीद पथ, कमता तिराहा से चिनहट होकर ले जाया जाएगा।
– रायबरेली, प्रयागराज को जाने वाले वाहनों को पारा, बाराबिरवा चौराहा, बंगला बाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा, रायबरेली रोड के रास्ते ले जाया जाएगा।
– सुल्तानपुर जाने वाले पारा, बाराबिरवा चौराहा, बांग्ला बाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा व उतरेठिया चौराहा अंडरपास से शहीद पथ अहिमामऊ के रास्ते जाएंगे।
– आगरा एक्सप्रेस-वे से अयोध्या जाने वाले वाहनों को वाया पारा, बाराबिरवा चौराहा, पकरी पुल, बंगला बाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा, उतरेटिया अंडर पास से शहीद पथ, कमता तिराहा से चिनहट होकर ले जाया जाएगा।
– रायबरेली, प्रयागराज को जाने वाले वाहनों को पारा, बाराबिरवा चौराहा, बंगला बाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा, रायबरेली रोड के रास्ते ले जाया जाएगा।
– सुल्तानपुर जाने वाले पारा, बाराबिरवा चौराहा, बांग्ला बाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा व उतरेठिया चौराहा अंडरपास से शहीद पथ अहिमामऊ के रास्ते जाएंगे।
कानपुर रोड से आने वाले टैंकरों के लिए
– अयोध्या जाने वाले वाहन शहीद पथ मोड़, शहीद पथ कमता तिराहा से फैजाबाद रोड के रास्ते होकर गुजरेंगे
– रायबरेली प्रयागराज जाने वाले वाहन वाया शहीद पथ, उतरेटिया चौराहा अंडर पास से रायबरेली रोड के रास्ते होकर गुजरेंगे
– सुल्तानपुर की तरफ जाने वाले वाहन वाया शहीद पथ, अहिमामऊ चौराहा अंडर पास से सुल्तानपुर रोड से होकर गुजरेंगे
– अयोध्या जाने वाले वाहन शहीद पथ मोड़, शहीद पथ कमता तिराहा से फैजाबाद रोड के रास्ते होकर गुजरेंगे
– रायबरेली प्रयागराज जाने वाले वाहन वाया शहीद पथ, उतरेटिया चौराहा अंडर पास से रायबरेली रोड के रास्ते होकर गुजरेंगे
– सुल्तानपुर की तरफ जाने वाले वाहन वाया शहीद पथ, अहिमामऊ चौराहा अंडर पास से सुल्तानपुर रोड से होकर गुजरेंगे
सीतापुर रोड से आने वाले टैंकरों के लिए
– अयोध्या जाने वाले वाहन वाया रिंग रोड कामता से फैजाबाद रोड के रास्ते जाएंगे।
– सुल्तानपुर को जाने वाले वाहन रिंग रोड कमता से शहीद पथ, अहिमामऊ के रास्ते जाएंगे।
– रायबरेली और प्रयागराज को जाने वाले रिंग रोड कमता शहीद पथ से रायबरेली रोड के रास्ते जाएंगे।
– अयोध्या जाने वाले वाहन वाया रिंग रोड कामता से फैजाबाद रोड के रास्ते जाएंगे।
– सुल्तानपुर को जाने वाले वाहन रिंग रोड कमता से शहीद पथ, अहिमामऊ के रास्ते जाएंगे।
– रायबरेली और प्रयागराज को जाने वाले रिंग रोड कमता शहीद पथ से रायबरेली रोड के रास्ते जाएंगे।