– आगरा एक्सप्रेस-वे से अयोध्या जाने वाले वाहनों को वाया पारा, बाराबिरवा चौराहा, पकरी पुल, बंगला बाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा, उतरेटिया अंडर पास से शहीद पथ, कमता तिराहा से चिनहट होकर ले जाया जाएगा।
– रायबरेली, प्रयागराज को जाने वाले वाहनों को पारा, बाराबिरवा चौराहा, बंगला बाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा, रायबरेली रोड के रास्ते ले जाया जाएगा।
– सुल्तानपुर जाने वाले पारा, बाराबिरवा चौराहा, बांग्ला बाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा व उतरेठिया चौराहा अंडरपास से शहीद पथ अहिमामऊ के रास्ते जाएंगे।
– अयोध्या जाने वाले वाहन शहीद पथ मोड़, शहीद पथ कमता तिराहा से फैजाबाद रोड के रास्ते होकर गुजरेंगे
– रायबरेली प्रयागराज जाने वाले वाहन वाया शहीद पथ, उतरेटिया चौराहा अंडर पास से रायबरेली रोड के रास्ते होकर गुजरेंगे
– सुल्तानपुर की तरफ जाने वाले वाहन वाया शहीद पथ, अहिमामऊ चौराहा अंडर पास से सुल्तानपुर रोड से होकर गुजरेंगे
– अयोध्या जाने वाले वाहन वाया रिंग रोड कामता से फैजाबाद रोड के रास्ते जाएंगे।
– सुल्तानपुर को जाने वाले वाहन रिंग रोड कमता से शहीद पथ, अहिमामऊ के रास्ते जाएंगे।
– रायबरेली और प्रयागराज को जाने वाले रिंग रोड कमता शहीद पथ से रायबरेली रोड के रास्ते जाएंगे।