लखनऊ

रानियों के इश्क की कहानी, गुलाम को दिल देने की अजीब दास्तां, इश्क जो अमर हो गया…

love story in hindi किसी ने ठीक कहा है कि इश्क अंधा होती है ये जातिपात, ऊंच-नीच कुछ नहीं देखता है। इतिहास के पन्नों में तमाम ऐसी कहानियां हैं जो इश्क में पाबंदियों से परे बनाती है। अतीत के पन्नों में लिखी गईं इन काहानियों में रानी का गुलाम से इश्क है, मोहब्बत में इंतकाल है, इतंजार है, बगावत है, यहां तक पागलपन है, मौत है व आत्महत्या भी है।

लखनऊFeb 15, 2022 / 01:32 pm

Prashant Mishra

Love Story in Hindi मोहब्बत भी बड़ी अजीब चीज होती है जब ये होती है तो बस कुछ भुला देती है। ये हम नहीं कह रहे हैं इतिहास में तमाम ऐसी कहानियां हैं जो इस बात को सही साबित करती हैं। अतीत के पन्नों में दर्ज तमाम ऐसी प्रेम कहानियां है जो ये बताती है कि प्यार में कोई बड़ा छोड़ी, ऊंचा-नीचा नहीं होता है। जब इश्क होता है तो सिर्फ इश्क होती है। इतिहास की प्रेम की दांस्तानों में कुर्बानियां है जिद है पगलपन है। कहानियों में जिंदगी से बढ़ कर मोहब्बत है। इतिहास में दर्ज कुछ कहानियों को हम आज बताने जा रहे हैं जो आपको रोमांचित करेंगी। ये कहानियां राजा, रानियों, नवाबों व गुलामों के प्यार की दास्तां कहती हैं।
पहली कहानी है उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की। इस दिलचस्प प्रेम कहानी का जिक्र इतिहास के पन्नों में है। यह कहानी है कन्नौज की रानी संयुक्ता और महाराजा पृथ्वीराज की। पृथ्वीराज चाहते थे कि संयुक्ता का स्वयंवर हो, लेकिन संयुक्ता के पिता इसके खिलाफ थे। इसके बाद पृथ्वीराज का इश्क परवान चढ़ा ओर पृथ्वीराज ने संयुक्ता को भगा ले जाने की योजना बनाई। हालांकि, बाद में अफगान आक्रमण में युद्ध हारने के बाद चौहान की मृत्यु हो गई और संयुक्ता ने अपने प्रेमी की याद में आत्महत्या कर ली।
दूसरी कहानी है में एक हसीना है जो एक विवाहित मर्द को दिल दे बैठती है। यह कहानी खूबसूरत राजकुमारी व एक शादीशुदा मर्द की है। खूबसूरत राजकुमारी मूमल का दिल शादीशुदा नौजवान महेंद्र पर आ गया। समाज की नजरों से बचते हुए दोनों गुपचुप तरीके से मिलते रहे। हालांकि, बाद में जब इसका पता चला तो महेंद्र को सजा देते हुए एक कुएं में फेंक दिया गया। राजकुमारी का प्यार सच्चा था लिहाजा कई वर्षों तक राजकुमारी कुंए के पास अपने प्रेमी का इंतजार करती रहीं बाद में उसकी भी मृत्यु हो गई।
तीसरी कहानी एक अफ्रीकी गुलाम व दिल्ली की पहली महिला शासक रजिया सुल्तान की है। महारानी और गुलाब के बीच में इस कदर मोहब्बत हो गई कि राजकुमारी गुलाब की दीवानी हो गईं। हालांकि, दोनों के प्यार के चलते विद्रोह हुआ और याकुत की मौत हो गई, जिसके बाद रजिया का का जबर्दस्ती मलिक अल्तूनिया से निकाह कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: BSP Candidate: बसपा उम्मीदवार भाजपा के लिए मांग रहे वोट, ऑडियो वायरल होने के बाद खुली पोल

चौथी कहानी उस प्रेमी जोड़े की है जिसके किस्से इतिहास के पन्नों में नहीं मिलते हैं लेकिन इनके किस्से आज भी जिंदा हैं। इस जोड़े की प्रेम कहानी इतनी फेमस है कि कहा जाता है कि सुल्तान मोहम्मद कुली ने अपनी प्रेमिका के सम्मान में भागनगर से एक शहर को बसाया था। शहर बाद में हैदराबाद के नाम से जाना गया। यह कहानी है सुल्तान मोहम्मद कुली कुतुब शाह व भागमती की। लोगों का कहना है कि यह दोनों एक दूसरे से बेतहाशा प्यार करते थे और अपनी प्रेमिका की याद में मोहम्मद कुली ने एक शहर का निर्माण कराया था।
ये भी पढ़ें: LPG सिलेंडर की ताजा कीमतें, यूपी में सबसे सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

Hindi News / Lucknow / रानियों के इश्क की कहानी, गुलाम को दिल देने की अजीब दास्तां, इश्क जो अमर हो गया…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.