लोन का भी लाभ इस पॉलिसी को खरीदने के चार साल बाद लोन लिया जा सकता है। प्रीमियम के भुगतान के लिए 30 दिन की छूट मिलती है। उदाहरण के तौर पर अगर इस स्कीम के तहत आप 20 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की ग्राम सुरक्षा योजना खरीदते हैं, तो 55 साल के लिए आपको हर महीने 1515 रुपये प्रीमियम भरना होगा। अगर आप यह पॉलिसी 58 साल के लिए इसे खरीदते हैं तो प्रीमियम की रकम 1463 रुपये मासिक अदा करनी होगी। 60 साल के लिए आपको 1411 रुपये मासिक प्रीमियम भरना होगा।
प्रीमियम के 55 साल होने पर स्कीम के ग्राहकों को 31.60 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं 58 साल पूरे होने पर उसको 33.40 लाख रुपये और 60 साल होने पर 34.60 लाख का मैच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा। ऐसे में ये स्कीम आपकी वृद्धावस्था में काफी मददगार साबित होने वाली है। ग्राम सुरक्षा योजना के अंतर्गत ये रकम व्यक्ति के 80 वर्ष के होने पर उसको सौंप दी जाती है। वहीं अगर व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, तो ये राशि व्यक्ति के कानूनी उत्तराधिकारी को मिलती है।