लखनऊ

तीन महीने तक फ्री मिलेगा अनाज, 20 जून से शुरू होगा वितरण

अनाज वितरण की शुरुआत Pradhanmantri Garib Anna Kalyan Yojana के तहत 20 जून से होगी। इससे प्रदेश के प्रत्येक 3.59 राशन कार्ड धारक को लाभ मिलेगा

लखनऊMay 17, 2021 / 11:31 am

Karishma Lalwani

तीन महीने तक फ्री मिलेगा अनाज, 20 मई से शुरू होगा वितरण

लखनऊ. कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की मार झेल रहे 14 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों को सरकार मुफ्त अनाज देने की शुरुआत करने जा रही है। राज्य सरकार जून से तीन महीने तक गरीब वर्ग के लोगों को निशुल्क अनाज वितरण करेगी। अनाज वितरण की शुरुआत प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना (Pradhanmantri Garib Anna Kalyan Yojana) के तहत 20 जून से होगी। इससे प्रदेश के प्रत्येक 3.59 राशन कार्ड धारक को लाभ मिलेगा।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत अभी तक सरकार दो रुपये में 20 किलो गेहूं, एक किलो चीनी 18 रुपये की दर से और तीन रुपये में 15 किलो की दर से चावल देती थी। मगर अब जून से अगस्त तक निशुल्क वितरण होगा। हालांकि, मेन्यू में थोड़ा बदलाव किया गया है। इस बार प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना में दाल या चना नहीं दिया जाएगा। पिछले वर्ष इसमें एक किलो चना भी दिया गया था। अंत्योदय अन्न योजना में कार्डधारक के लिए निश्चित अनाज दिया जाता है। वहीं पात्र गृहस्थी में प्रति यूनिट के हिसाब से अनाज दिया जाता है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

ये भी पढ़ें: चिकित्सा उपकरण बनाने वाले उद्योगों को यूपी सरकार देगी 25 फीसदी सब्सिडी

ये भी पढ़ें: योगी सरकार 60 लाख गरीब बुजुर्गों के खातों में भेजेगी पेंशन, 1800 करोड़ रुपये की किश्त जारी, मुफ्त राशन भी बंटेगा

Hindi News / Lucknow / तीन महीने तक फ्री मिलेगा अनाज, 20 जून से शुरू होगा वितरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.