scriptयूपी के सीएम और राज्यपाल समेत खेल खिलाडिय़ों ने भी स्वतंत्रता दिवस, राखी और बकरीद की बधाई | governor, cm yogi and viraj sagar das congratulated for Rakhi, Bakried | Patrika News
लखनऊ

यूपी के सीएम और राज्यपाल समेत खेल खिलाडिय़ों ने भी स्वतंत्रता दिवस, राखी और बकरीद की बधाई

13 से 18 अगस्त तक सायंकाल में 5 से 9 बजे के मध्य आमजन राजभवन घूम सकते हैं

लखनऊAug 11, 2019 / 06:04 pm

Anil Ankur

governor, cm yogi and viraj sagar das congratulated for Rakhi, Bakried

governor, cm yogi and viraj sagar das congratulated for Rakhi, Bakried

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को बकरीद, रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। बधाई देने वालों में खेल जगत के लोग भी पीछे नहीं रहे। बैंडमिंटन अकादमी के अध्यक्ष विराज सागर दास ने भी लोगों को त्यौहारों की बधाई दी और बेहतर जीवन की शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल ने ईद-उल-अजहा की बधाई दी

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने समस्त देशवासियों एवं विशेषकर प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की है।
श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि ईद-उल-अजहा का पर्व त्याग और बलिदान के प्रति आदर व्यक्त करने वाला पर्व है। इजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाने वाला पर्व वास्तव में ईश्वर की रजामंदी को प्राथमिकता देते हुए त्याग के मर्म को दर्शाता है। ऐसे पर्वों के माध्यम से खुशियाँ बांटने और दुःख कम करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया कि ईद-उल-अजहा के माध्यम से समाज में नये सद्भाव का संचार होगा जो देश और प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।

15 अगस्त को 6 से 9 बजे के मध्य खुला रहेगा राजभवन
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन के द्वार सभी आमजन के लिये खोलने के निर्देश दिये हैं। 200 वर्षों से अधिक पुरानी राजभवन की ऐतिहासिक, भव्य एवं मनोरम इमारत स्वतंत्रता दिवस पर विद्युत सजावट से अत्यधिक मनोरम दिखती है। दिनांक 13 से 18 अगस्त 2019 तक प्रतिदिन सायंकाल 5 से 9 बजे के मध्य तथा केवल 15 अगस्त को 6 से 9 बजे के मध्य आमजन के लिये राजभवन खुला रहेगा।
आगन्तुक अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाकर राजभवन के गेट नं. 3 से प्रवेश कर सकेंगे।

Hindi News / Lucknow / यूपी के सीएम और राज्यपाल समेत खेल खिलाडिय़ों ने भी स्वतंत्रता दिवस, राखी और बकरीद की बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो