कुछ स्कूलों में अभी तक नही लगी मशीन प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों गर्मियों की छुट्टियों से पहले ही बायोमैट्रिक मशीनें लगना शुरू हो गया था। लगभग सभी स्कूलों में मशीनें लग गई हैं। लेकिन कुछ स्कूल ऐसे बाकी बचे हैं जहां पर अभी बायोमैट्रिक मशीने नहीं लगी है। ऐसे में डीआईओएस के निर्देश है कि अगर हाजिरी बायोमैट्रिक से नहीं लगी तो वेतन काट लिया जाएगा।
यह भी पढ़े – देश की सेवा का जज्बा लेकर अग्निवीर भर्ती में दौड़े नौजवान तदर्थ अध्यापकों का विवरण मांगा गया माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 7 अगस्त 1993 से 30 दिसंबर 2000 तक मौलिक रूप से नियुक्त, तदर्थ अध्यापकों का विवरण मांगा है। डीआईओएस को निर्देश दिये गये हैं कि वह विवरण का मिलान कर पूरी जानकारी उपलब्ध करायें।