लखनऊ

यूपी में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने का किया ऐलान

CM Yogi Gift: यूपी में चुनाव ड्यूटी करने वाले सरकारी कर्मचारियों को सीएम योगी ने बड़ा तोहफा दिया है। इसके तहत उन्हें एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। इसमें 75 जिलों के कर्मचारी शामिल हैं।

लखनऊSep 11, 2024 / 12:36 pm

Vishnu Bajpai

CM Yogi Gift: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा गिफ्ट दिया है। 2217 राज्य कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। सीएम योगी ने इन सभी कर्मचारियों को एक महीने के मूल वेतन के बराबर अतिरिक्त मानदेय देने का ऐलान किया है। यह तोहफा सीएम योगी ने चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को दिया है। इसके लिए सरकार 11 करोड़ 54 लाख रुपये खर्च करेगी। प्रमुख सचिव निर्वाचन नवदीप रिणवा ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।

प्रमुख सचिव निर्वाचन ने जारी किए आदेश

उत्तर प्रदेश में चुनाव ड्यूटी करने वाले सरकारी कर्मचारियों को सीएम योगी ने एक महीने का ज्यादा वेतन देने का ऐलान किया है। इसका राज्य के 2217 कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा। इसमें सभी कर्मचारियों को उनके मूल वेतन के बराबर एक महीने का अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा। प्रमुख सचिव के आदेश के अनुसार यूपी के 75 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को 1.2 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा रिटर्निंग अधिकारी को 60 हजार और सहायक रिटर्निंग अधिकारी को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। जबकि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में तैनात अफसरों और कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। यह लाभ सिर्फ नियमित अफसरों और कर्मचारियों को मिलेगा।
यह भी पढ़ें

73 वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग कलस्टर का शुभारंभ: सीएम योगी का खेल और राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर

प्रमुख सचिव नवदीप रिणवा ने क्या आदेश दिया?

प्रमुख सचिव निर्वाचन नवदीप रिणवा ने इसका आदेश जारी कर दिया है। प्रमुख सचिव ने आदेश में कहा है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाए। शासन ने इसके लिए 11 करोड़ 54 लाख रुपए खर्च करने की योजना बनाई है। योगी सरकार के इस ऐलान का 2217 राज्य कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इसके तहत चुनाव ड्यूटी करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को उनके मूल वेतन के बराबर एक महीने का अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा।

यहां जानिए किसे मिलेंगे कितने रुपये?

प्रमुख सचिव निर्वाचन नवदीप रिणवा ने कहा कि योगी सरकार के इस निर्णय के तहत प्रदेश के सभी 75 जिला निर्वाचन अधिकारियों को 1.2 लाख रुपए मिलेंगे। जबकि रिटर्निंग ऑफिसर को 60 हज़ार,सहायक रिटर्निग ऑफिसर को 50 हजार रुपये मिलेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में तैनात अफसरों और कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। निर्वाचन अनुभाग के अनुसेवक से लेकर अनुसचिव तक को 41 हजार रुपए से 86 हजार रुपए मिलेंग। इसके अलावा जिला निर्वाचन कार्यालयों में तैनात उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को 90 हजार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारियों व प्रधान सहायकों को 55 हजार रुपए, वरिष्ठ सहायक को 50 हजार, व कनिष्ठ सहायक को 25 हजार रुपए मिलेंगे।

Hindi News / Lucknow / यूपी में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने का किया ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.