तिरंगा वाली लाइटों से सजा गोरखपुर रेलवे स्टेशन गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आजादी के जश्न का अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। रेलवे स्टेशन की इमारत तिरंगे की लाइट से रोशन है। तिरंगा की रोशनी से सजा रेलवे स्टेशन अलग खूबसूरती बिखेर रहा है।
रैली पर रोक स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा सहित किसी भी तरह की रैली पर रोक रहेगी। हर जिले में चाक चौबंध व्यवस्था बनी रहेगी। किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए इस दिन सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा। आजादी का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा लेकिन इस बीच कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा। सभी विभागाध्यक्ष एवं कार्यालयाध्यक्ष पौधारोपण भी कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।