आयुक्त विपिन कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के ड्राप मोर क्राप (माइक्रोइरिगेशन) के अन्तर्गत गन्ना विभाग हेतु वर्ष 2016-17 में ड्रिप सिंचाई योजनान्तर्गत 800 हेक्टेयर का लक्ष्य राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति द्वारा निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में गन्ना आयुक्त द्वारा परिक्षेत्र बरेली हेतु 300 हेक्टेयर मेरठ व देवीपाटन हेतु 200 हेक्क्टेयर, परिक्षेत्र-सहारनपुर हेतु 100 हे0 तथा परिक्षेत्र मुरादाबाद, लखनऊ, फैजाबाद, गोरखपुर व देवरिया हेतु 50-50 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी अधिकारियों को इच्छुक कृषकों का चयन कर वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराने के निर्देश भी दिये गये हैं।