एक लाख से कम आय वालों को मिलेगा लाभ गोपालक योजना में पशुपालक को 10 पशुओं के हिसाब से डेढ़ लाख की लागत से पशुशाला खुद बनानी होगी। गोपालक योजना में बैंक लोन तभी देगा अगर आप कम से कम पांच पशु रखेंगे। इससे कम पशु होने पर बैंक ऋण नहीं देगा। गोपालक योजना में अगर पशुपालक केवल पांच पशु ही पालन चाहते हैं, तो उनको दूसरी किस्त नहीं मिलेगी।
योजना के लिए अन्य शर्तें योजना के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला होना चाहिए। गोपालक योजना में हिस्सा लेने के लिए सालाना व्यक्ति की आय एक लाख से ऊपर नहीं होनी चाहिए। गोपालक योजना के तहत पशु ,पशु मेले से खरीदे जाएंगे। वहीं, इस योजना के तहत पशु बिल्कुल स्वस्थ होने चाहिए। उनको कोई भी बीमारी नहीं होनी चाहिए। योजना के तहत पशुओं का बीमा करवाया जाएगा।