यह भी पढ़ें
Uttar Pradesh में ₹73,094 करोड़ का टैक्स बकाया: सीएजी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
नगर आयुक्त ने बताया कि जब गूगल अर्थ पर विभिन्न क्षेत्रों की व्यावसायिक संपत्तियों की जांच की गई, तो पाया गया कि कई संपत्तियां या तो नगर निगम के रिकॉर्ड में दर्ज ही नहीं थी या उनकी सही कर निर्धारण प्रक्रिया नहीं हुई थी। इन संपत्तियों में तीन से सात मंजिला इमारतें भी शामिल हैं, जिनका पुनरीक्षण नहीं किया गया।गूगल अर्थ से खुला हाउस टैक्स का बड़ा घोटाला
नगर आयुक्त ने बताया कि गूगल अर्थ की मदद से जिन संपत्तियों की पहचान हुई, उनमें से कई से गृह कर वसूला ही नहीं जा रहा था। इसके अलावा जो संपत्तियां गृहकर के दायरे में थीं, वे अब तीन से सात मंजिला बन चुकी हैं, लेकिन उनका पुनरीक्षण नहीं हुआ। ऐसी 110 संपत्तियों की सूची पहले चरण में तैयार की गई है। यह भी पढ़ें
70 से अधिक आईपीएस अफसरों का प्रमोशन, यूपी में बड़े प्रशासनिक बदलाव
नगर निगम को करोड़ों का नुकसान
नगर निगम को हर साल करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। सात अरब रुपये के लक्ष्य के मुकाबले अभी तक सिर्फ चार अरब रुपये ही वसूले गए हैं। इससे नगर निगम के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। नगर निगम पर चार अरब रुपये की देनदारी है, लेकिन हाउस टैक्स वसूली की कमी के कारण सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्य बजट में कटौती हो रही है।विस्तारित क्षेत्रों में कर निर्धारण की कमी
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि 1 दिसंबर 2020 से विस्तारित क्षेत्रों की व्यावसायिक संपत्तियों से हाउस टैक्स वसूली का प्रावधान था। लेकिन जांच में पाया गया कि कई संपत्तियों का कर निर्धारण नहीं हुआ।लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी
नगर आयुक्त ने कहा कि जो राजस्व निरीक्षक और कर अधीक्षक अपनी जिम्मेदारियां निभाने में विफल रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच से यह भी स्पष्ट हुआ कि कई अधिकारी फील्ड पर नहीं जाते थे और अपनी ड्यूटी में लापरवाही कर रहे थे। यह भी पढ़ें
मनमोहन सिंह का लखनऊ कनेक्शन: गुरुद्वारे में टेका था मत्था, फिर शुरू की थी चुनावी सभा
पहले चरण में इन संपत्तियों की पहचान
भरवारा मल्हौर वार्ड: लाइफ इंफोटेक एमके फैब्रिकेटर एमएमसी मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटलखरगापुर सरसवां वार्ड
.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन .द संस्कृति स्कूल .होटल सनराइस वैष्णवी .शिमला रिसॉर्ट
अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड
शैल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंगशारदा नगर वार्ड
.चटोरी रसोई .रेडियंट पब्लिक स्कूल .सूर्यांश पब्लिक स्कूल यह भी पढ़ें