योगी सरकार ने नए साल का दिया गिफ्ट
योगी सरकार की प्रमोशन लिस्ट के अनुसार तीन सीनियर आईपीएस जो अभी आईजी रैंक के हैं। उन्हें एडीजी पद पर प्रमोशन दिया जाएगा। इसमें गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, लखनऊ रेंज आईजी प्रशांत कुमार और एटीएस की आईजी नीलाब्जा चौधरी के नाम शामिल हैं। इसके अलावा नए साल में प्रमोशन पाने वाली लिस्ट में एडीजी दिपेश जुनेजा का नाम भी शामिल है। यह भी पढ़ें
जुताई करते समय खेत से निकला हथियारों का खजाना, सैकड़ों साल पुरानी हैं तलवारें और बंदूकें
जबकि 6 जिलों के कप्तानों को डीआईजी बनाया जाएगा। वहीं 20 आईपीएस अफसरों को एएसपी से एसपी बनाया जाएगा। इसके अलावा 25 एसएसपी रैंक के अधिकारी भी डीआईजी बन जाएंगे। 10 डीआईजी रैंक के अफसर आईजी रैंक पर प्रमोट होंगे और 15 अधिकारी एसपी से एसएसपी और 3 आईजी रैंक के अधिकारियों को एडीजी बनाया जाएगा।ये एसएसपी बनेंगे डीआईजी
योगी सरकार की प्रमोशन लिस्ट में यूपी के छह जिलों में तैनात पुलिस कप्तान डीआईजी बनने वाले हैं। इनमें मथुरा एसएसपी शैलेंद्र पांडेय, झांसी की एसएसपी सुधा सिंह, मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह, शाहजहांपुर के एसएसपी राजेश एस, जौनपुर के एसएसपी अजय पाल शर्मा और फतेहपुर के कप्तान आलोक प्रियदर्शी शामिल हैं। इसके अलावा नोएडा यानी गौतमबुद्धनगर के डीसीपी रामबदन सिंह, वाराणसी के डीसीपी ह्रदेश कुमार, लखनऊ के डीसीपी सूर्यकांत त्रिपाठी, तेज स्वरूप का भी प्रमोशन होगा। जबकि तीन आईजी रैंक के अफसरों को एडीजी रैंक पर प्रमोशन मिलेगा। इनमें नोएडा यानी गौतमबुद्धनगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, आईजी लखनऊ रेंज प्रशांत कुमार और एटीएस की आईजी नीलाब्जा चौधरी के नाम शामिल हैं। यह भी पढ़ें
गोरखपुर में SSB इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर…पुल निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी ले ली जान
2007 बैच के 10 IPS अफ़सर IG बनेंगे
योगी सरकार की प्रमोशन लिस्ट में साल 2007 बैच के 10 आईपीएस अफसर डीआईजी से प्रमोट होकर आईजी बनेंगे। इनमें IPS अमित पाठक, IPS जोगिंद्र कुमार, IPS रविशंकर छवि, IPS विनोद कुमार सिंह, IPS भारती सिंह, IPS विपिन कुमार मिश्रा, IPS बाबूराम, IPS राकेश प्रकाश, IPS योगेश सिंह और IPS गीता सिंह के नाम शामिल हैं।2011 बैच के 25 IPS अफसरों को मिला प्रमोशन
साल 2011 बैच के जिन 24 IPS अफसरों को एसएसपी ने डीआईजी बनाया जाना है। उनमें अभिषेक सिंह, IPS शैलेश पांडेय, IPS आलोक प्रियदर्शी, IPS अजयपाल शर्मा, IPS सुधा सिंह, IPS राजेश एस, IPS रामबदन सिंह, IPS ह्रदेश कुमार, IPS तेजस्वरूप, IPS देवरंजन वर्मा, IPS अजय कुमार, IPS हेमंत कुटियाल, IPS शालिनी, IPS स्वप्लिन ममगैन, IPS प्रदीप कुमार, IPS सूर्यकान्त त्रिपाठी, IPS अरुण कुमार श्रीवास्तव, IPS विकास कुमार वैध, IPS राजेश कुमार सक्सेना, IPS डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी, IPS सुनीता सिंह, IPS दिनेश सिंह, IPS कमला प्रसाद यादव, IPS अरविन्द मौर्य और IPS सुभाष चंद शाक्य का नाम शामिल है। यह भी पढ़ें