लखनऊ

Good News: रोडवेज ड्राइवर के लिए बड़ी खबर, बढ़ी रिटायरमेंट की उम्र, करना होगा ये काम

Good News: नए नियमों के तहत रोडवेज ड्राइवरों को 62 साल की उम्र तक सेवाएं देने का अवसर मिल सकेगा।

लखनऊSep 05, 2024 / 03:20 pm

Sanjana Singh

Good News for Roadways Driver

Good News for Roadways Driver: यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कर्मचारियों को नई सौगात दी है। सरकार ने उत्तर प्रदेश रोडवेज के ड्राइवरों के लिए रिटायरमेंट के नियमों में बदलाव किया है। नए नियम के मुताबिक, अब यूपी रोडवेज के ड्राइवर रिटायरमेंट के 2 साल बाद यानी 62 साल की उम्र तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे। हालांकि, उनकी आधिकारिक सेवानिवृत्ति 60 साल की उम्र में ही होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए प्रावधान को लेकर अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

रिटायर हुए ड्राइवरों को दोबारा मिलेगा मौका 

दरअसल, वर्तमान में ड्राइवर के रिटायरमेंट के बाद चालकों की कमी हो जाती है, जिससे कई बसें डिपो में खड़ी रह जाती हैं। इससे यात्रियों को परेशानी तो होती ही है, साथ में रोडवेज को राजस्व का नुकसान भी होता है। हालांकि, रोडवेज में ड्राइवरों की भर्ती आउटसोर्सिंग के जरिए की जा रही है, लेकिन कम वेतन के कारण आवेदकों की संख्या बेहद कम है। इस समस्या का निदान करते हुए नए नियम निकाले गए हैं। 
यह भी पढ़ें

सुल्तानपुर एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, बोले- ‘जात’ देखकर ली गई जान

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Good News: रोडवेज ड्राइवर के लिए बड़ी खबर, बढ़ी रिटायरमेंट की उम्र, करना होगा ये काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.