यह भी पढ़ें
Railway News: उत्तर रेलवे ने 8 स्टेशनों के नाम बदले: जल्द होगी नई तिथियों की घोषणा
वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से यात्रियों को अब राज्यरानी एक्सप्रेस के बाद मेरठ से लखनऊ के लिए एक और सीधी ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस का प्राइमरी मेंटीनेंस लखनऊ के सदर वाशिंग लाइन में किया जाएगा। इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में छह दिन होगा, जबकि मंगलवार को इसका रखरखाव होगा। यह भी पढ़ें
LDA Notice: एयरपोर्ट के पास 50 मकानों पर चलेगा बुलडोजर: सुरक्षा के लिए खतरा, लोग बोले- “जान देंगे, घर नहीं”
ट्रेन का शेड्यूल
22490 मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस: सुबह 6:35 बजे मेरठ सिटी से रवाना होगी, मुरादाबाद 8:35 बजे पहुंचेगी, बरेली 9:56 बजे और लखनऊ 13:45 बजे पहुंचेगी।22489 लखनऊ-मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस: दोपहर 13:45 बजे लखनऊ से रवाना होगी, बरेली 18:02 बजे, मुरादाबाद 19:32 बजे और मेरठ सिटी 22:00 बजे पहुंचेगी।
विशेषताएं
वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल आठ कोच होंगे, जिसमें आधुनिक सुविधाएं और सुरक्षा उपकरण शामिल हैं। यह ट्रेन तेज गति और कम यात्रा समय के कारण यात्रियों के बीच बहुत लोकप्रिय है। इसकी प्राइमरी मेंटीनेंस सुविधा लखनऊ में होगी, जिससे ट्रेन के रखरखाव और संचालन में आसानी होगी। यह भी पढ़ें