यूपी सरकार के इस फैसले से 15,843 कर्मचारियों को फायदा होगा। इसके साथ ही, परिवहन निगम पर पांच करोड़ का अतिरिक्त व्यय भार बढ़ेगा। प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि अब तक कर्मचारियों को 38% महंगाई भत्ता (डीए) मिलता था, जिसे चार प्रतिशत बढ़ाकर 42% करने का निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदन किया गया है। यह प्रस्ताव फिलहाल शासन स्तर पर विचाराधीन है और मंजूरी के बाद महंगाई भत्ता 50% तक बढ़ जाएगा।
यह भी पढ़ें