तैनाती के विकल्प मांगे
उत्तराखंड के नव नियुक्त डीजीपी दीपम सेठ के चार्ज संभालते ही डीपीसी प्रक्रिया में तेजी से काम हुआ है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टरों की वरिष्ठता सूची में शामिल करीब 32 अफसरों को डीपीसी में डीएसपी बनने पर नई तैनाती देने के लिए विकल्प मांग लिए गए हैं। 32 अफसरों के डीएसपी बनने से विभाग में इस पद के अफसरों की चली आ रही कमी दूर हो जाएगी। राज्य के सभी जिलों और अन्य विभागों में डीएसपी की तैनाती की जाएगी। इससे कानून व्यवस्था में भी मजबूती आएगी। ये भी पढ़ें-WPL Auction 2025:दूरस्थ गांव की प्रेमा बनी करोड़पति, आरसीबी ने लगाई 1.20 करोड़ की बोली