लखनऊ

खुशखबरी:32 इंस्पेक्टर इसी हफ्ते बन जाएंगे DSP, लिस्ट तैयार

Promotion In Police Department:राज्य में 32 पुलिस इंस्पेक्टर इसी हफ्ते डीएसपी बनने वाले हैं। शासन स्तर पर डीपीसी तैयार कर ली गई है। लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे पुलिस कर्मियों की मुराद अब पूरी होने वाली है।

लखनऊDec 17, 2024 / 07:43 am

Naveen Bhatt

32 पुलिस इंस्पेक्टर इसी हफ्ते डीएसपी बन जाएंगे

Promotion In Police Department:32 पुलिस इंस्पेक्टर इसी सप्ताह डिप्टी एसपी बनने वाले हैं। उत्तराखंड में इंस्पेक्टरों की वरिष्ठता सूची में शामिल होने के बाद लंबे समय से डीएसपी बनने का इंतजार करने वाले अफसरों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। पुलिस निरीक्षकों के डीएसपी बनने का मामला सितंबर 2021 से अधर में लटका हुआ है। साल 2022 में सिर्फ तीन इंस्पेक्टर ही डीएसपी बनाए गए थे। वरिष्ठता सूची में विवाद और बार-बार बदलाव के चलते यह मामला लटका हुआ था। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले निरीक्षकों की वरिष्ठता सूची फाइनल हुई। सिविल पुलिस, आर्म्ड पुलिस, एलआईयू आदि में वरिष्ठ का फार्मूला बनाकर सूची फाइनल की गई है। सूची के जारी होने के बाद भी कई महीनों ने डीएसपी पद पर डीपीसी की प्रक्रिया लटकी हुई थी।

तैनाती के विकल्प मांगे

उत्तराखंड के नव नियुक्त डीजीपी दीपम सेठ के चार्ज संभालते ही डीपीसी प्रक्रिया में तेजी से काम हुआ है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टरों की वरिष्ठता सूची में शामिल करीब 32 अफसरों को डीपीसी में डीएसपी बनने पर नई तैनाती देने के लिए विकल्प मांग लिए गए हैं। 32 अफसरों के डीएसपी बनने से विभाग में इस पद के अफसरों की चली आ रही कमी दूर हो जाएगी। राज्य के सभी जिलों और अन्य विभागों में डीएसपी की तैनाती की जाएगी। इससे कानून व्यवस्था में भी मजबूती आएगी।
ये भी पढ़ें-WPL Auction 2025:दूरस्थ गांव की प्रेमा बनी करोड़पति, आरसीबी ने लगाई 1.20 करोड़ की बोली

बोले, एडीजी

उत्तराखंड के एडीजी प्रशासन एपी अंशुमन के मुताबिक डीएसपी पद पर डीपीसी इस हफ्ते फाइनल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में डिप्टी एसपी की कमी से समस्याएं सामने आ रही हैं। यह कमी जल्द ही दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि डीपीसी की पहली सूची में 30-32 लोग इंस्पेक्टर शामिल होंगे।

Hindi News / Lucknow / खुशखबरी:32 इंस्पेक्टर इसी हफ्ते बन जाएंगे DSP, लिस्ट तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.