scriptरोडवेज बसों में ड्राइवर बनने का सुनहरा मौका, जानें सैलरी | Patrika News
लखनऊ

रोडवेज बसों में ड्राइवर बनने का सुनहरा मौका, जानें सैलरी

आठवीं पास के लिए सरकारी बसों में बंपर भर्ती निकली है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बस ड्राइवर की भर्ती निकाली है। यह भर्ती बिना किसी लिखित परीक्षा के होगी।

लखनऊDec 06, 2024 / 01:05 pm

Aman Pandey

UP Roadways Bharti 2024,Basti bus Dipo, Upsrtc Driver Bharti 2024, up roadways bus driver bharti 2024, UP Roadways Recruitment 2024, up sarkari bus driver bharti 2024, upsrtc sarkari bus driver vacancy, upsrtc sarkari bus driver salary, up govt jobs, latest jobs alert, jobs news hindi, सरकारी बस ड्राइवर भर्ती, यूपी रोडवेज सरकारी बस ड्राइवर
परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों में चालक के 45 खाली पदों पर भर्ती की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्षेत्रीय प्रबंधक (ARM) बस्ती ने बताया कि इस प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पूरी करनी होगी। भर्ती प्रक्रिया में सीधे चयन होगा। इसमें ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू शामिल है। चयनित उम्मीदवारों को बस्ती डिपो में चालक के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

आवेदन के लिए योग्यता

भर्ती के लिए उम्मीदवार की हाइट 5.3 फुट और उम्र 23.6 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता आठवीं निर्धारित की गई है। उम्मीदवार के पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) होना जरूरी है। इसके साथ ही, संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए।

चयनित ड्राइवरों की सैलरी

भर्ती में चयनित चालकों को 19,500 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। लेकिन इसके लिए उन्हें 22 दिनों में 5500 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। इसके साथ ही, परिवहन निगम की ओर से अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया, उपस्थित होने की तारीख और स्थान से जुड़ी विस्तृत जानकारी संबंधित कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवारों को विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले कैंप में उपस्थित होकर अप्लाई करना होगा। यह कैंप महुली में 6 दिसम्बर, खलीलाबाद में 12 दिसम्बर, दुबौलिया में 19 दिसम्बर और 26 दिसम्बर को कार्यालय सहायक प्रबंधक में आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद, उम्मीदवारों का ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू होगा।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में 1000 वर्ग फीट के मकान में सोलर पैनल लगाना अनिवार्य, LDA ने लिया बड़ा फैसला

सफल उम्मीदवारों को मिलेगा नियुक्ति

उम्मीदवारों का चयन ड्राइविंग परीक्षण और इंटरव्यू के आधार पर हो। चयनित उम्मीदवारों को बस्ती डिपो में चालक के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / रोडवेज बसों में ड्राइवर बनने का सुनहरा मौका, जानें सैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो