लखनऊ

Diwali 2023: त्योहार पर लौटी बाजारों की रौनक, व्यापारियों के चेहरे पर खुशी, सोने- चांदी से लेकर कार की शुरू हुई बुकिंग

Diwali 2023: त्योहारी सीजन में बाजार चमक उठा है। दशहरा के हाथ आने वाली दीवाली पर बाजार की रौनक अधिक बेहतर होने की उम्मीद मानी जा रही है।

लखनऊOct 22, 2023 / 06:08 pm

Anand Shukla

त्योहारी सीजन पर बाजारों की रौनक दिखने लगी है।

Diwali 2023: त्योहारी सीजन में बाजार गुलजार हो गया है। लोग अभी से ही त्योहार की तैयारी में लग गए हैं। इस बार कपड़ा, किराना, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल सेक्टर के साथ ही रियल एस्टेट के क्षेत्र में भी काफी तेजी है। त्योहारी सीजन में व्यापार चमक उठा है। दशहरा के साथ ही आने वाली दीपावली के समय बाजार की स्थिति अधिक बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
आगामी त्योहारों को लेकर एडवांस बुकिंग होने लगी है। इसमें कार, बाइक सहित ट्रैक्टरों की बुकिंग एडवांस में की गई है। इतना ही नहीं ज्वैलरी के साथ ही रियल स्टेट के क्षेत्र में भी काफी एडवांस बुकिंग हुई है। वहीं, वर्तमान में उपज की आवक भी बढ़ी है, जिसका सीधा असर बाजार पर पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकती है सपा, बसपा और जीजीपी भी करेगी वोटों का बंटवारा


दीवाली पर तेजी से हो रही जमीन की खरीददारी
दीवाली के शुभ मुहूर्त पर लोगों ने वाहन और ज्वैलरी खरीदी के साथ ही प्लॉट, जमीन इत्यादि खरीदने के लिए भी बुकिंग करवाई है। उल्लेखनीय है कि सितंबर से मई- जून तक का पूरा समय अच्छी खरीददारी का माना जाता है। इस समय किसानों की उपज भी मार्केट में आने लगती है। इसी कारण यह त्योहारी सीजन व्यापारियों, किसानों और सभी के लिए एक शुभ संकेत लेकर आया है।

कोरोना के बाद पहली बार खिला बाजार
जानकार बताते हैं कि कोरोना काल में अचानक से बाजार में मंदी आ गई है। हालांकि, यह पहला मौका है जब अचानक से इतनी ज्यादा बुकिंग हुई है। तीन साल पुरानी मंदी को इस बार के व्यापारिक सीजन से तेजी मिली है। इससे काफी उम्मीदें ऑटोमोबाइल सेक्टर और अन्य बाजार को है। इससे साथ ही बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों में कॉलोनी के प्लॉट अन्य भू-खंड खरीदी के लिए एडवांस में काफी लोगों ने बुकिंग करवाई है।
यह भी पढ़ें

गाजियाबाद के होटल में 23 साल की महिला का मिला शव, दोस्त फोन करके परिवारों को दी जानकारी

Hindi News / Lucknow / Diwali 2023: त्योहार पर लौटी बाजारों की रौनक, व्यापारियों के चेहरे पर खुशी, सोने- चांदी से लेकर कार की शुरू हुई बुकिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.