फिर सोने के दाम में उतार चढ़ाव, 1-5 फरवरी के बीच सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका
लखनऊ. सोने की कीमत में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। सोने का दाम में लगातार बदलाव के बीच सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) में सब्सक्रिप्शन का मौका एक बार फिर खुलने वाला है। यह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 सीरीज का ग्यारहवां मौका है। निवेशकों के पास इसमें निवेश करने के लिए एक से पांच फरवरी 2021 तक का मौका है। बॉन्ड की खरीदारी करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम डिस्काउंट दिया जाएगा।
लखनऊ में सोने के दाम गुड रिटर्न्स के अनुसार, राजधानी लखनऊ में 24 कैरेट की शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 52,310 रुपये है। जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 47,960 रुपये प्रति 10 ग्राम है। पटना में भी सोने के दाम इसी स्तर पर है।
लखनऊ में 24 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम
5,231
10 ग्राम
52,310
100 ग्राम
5,23,100
पिछले 10 दिनों में लखनऊ में सोने के दाम
दिनांक
22 कैरेट
24 कैरेट
31 जनवरी, 2021
47,960
52,310
30 जनवरी, 2021
47,950
52,300
29 जनवरी, 2021
47,800
52,140
28 जनवरी, 2021
47,800
52,140
27 जनवरी, 2021
47,900
52,250
26 जनवरी, 2021
48,090
52,460
25 जनवरी, 2021
48,090
52,460
24 जनवरी, 2021
48,090
52,460
23 जनवरी, 2021
48,100
52,470
22 जनवरी, 2021
48,250
52,630
क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्तीय वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 400 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं। हालांकि, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के हर आवेदन के साथ निवेशक का पैन कार्ड होना जरूरी है।