लखनऊ

Gold Rates: एशिया की सबसे बड़ी सर्राफा मंडी पड़ी है सूनी, व्यापारियों को रौनक बढ़ने की उम्मीद, देंगे ऐसे ऑफर्स

– दीपावली तक टूटेगी बाजार की खामोशी, ऑफर की होगी बरसात

लखनऊOct 07, 2020 / 07:34 pm

Abhishek Gupta

pushya nakshatra diwali 2020

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
मेरठ. कोरोना (Coronavirus in UP) के चलते लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान ऑनलाइन गोल्ड (Online Gold) की डिमांड खूब बढ़ी। लोगों ने सुरक्षित निवेश के रूप गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) व ईटीएफ (ETF) में पैसा लगाया। इस कारण इसके दाम में ऐतिहासिक वृद्धि देखने को मिली। सोना 56000 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा, हालांकि फिजिकल गोल्ड में लोगों का रूझान कुछ कम रहा। अपनी कारीगरी और गुणवत्ता के लिए मशहूर एशिया की सबसे बड़ी सर्राफा मंडी (Sarafa) मेरठ इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं, जहां कि गलियां लॉकडाउन खुलने के बाद भी सूनी पड़ी हैं। सोने-चांदी के भाव में हर रोज बदलाव के बावजूद खरीदार गायब हैं। सोना कारीगरों से लेकर बड़े- बड़े व्यापारी तक खाली बैठे हैं। उन्हें ग्राहकों का इंतजार है। व्यापारियों को उम्मीद थी कि अनलॉक के बाद कारोबार में तेजी आएगी। लेकिन अब भी बाजार से ग्राहक गायब हैं। फिर भी व्यापारियों को उम्मीद है कि दीपावली तक बाजार की खामोशी टूटेगी। इसके लिए सर्राफा मार्केट ने तैयारियां भी की हैं।
ये भी पढ़ें- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी 5 स्टेप्स में चेक कर सकते हैं अपना नाम, जानें कैसे

दीपावली तक सोने का भाव जाएगा 50000 तक-
दुनिया में भले ही सोना-चांदी में तेजी हो लेकिन अनलॉक के बाद से मेरठ की मंडी में मंदड़िए हावी हैं। मेरठ बुलियन एसोसिएशन के डॉ. संजीव अग्रवाल का कहते हैं कि व्यापारियों को उम्मीद है कि सोने का दाम दिवाली तक 50 हजार तक पहुंच सकते हैं। चांदी की का रेट 90 हजार रुपए तक जा सकता है। तब शायद कुछ मंदी दूर हो। फिलहाल तो सन्नाटा ही है। डॉ. संजीव के मुताबिक सोने में दिवाली तक नरमी बने रहने के आसार हैं। ग्राहकों के लिए यह समय सोने में निवेश का सबसे बेहतर है। निवेश का कम से कम 25 प्रतिशत गोल्ड में लगाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- पोस्‍ट ऑफिस की ये 4 बचत स्‍कीमें न सिर्फ बुढ़ापा करेगी सिक्योर बल्कि आपके बच्चों की भी करेगी मदद

लुभावने ऑफर से लौटेगी रौनक
डॉ. संजीव कहते हैं सुनारों को करवाचौथ, धनतेरस और दीपावली का इंतजार है। इसके आसपास सराफा बाजार की रौनक लौटेगी। इसके लिए सराफा बाजार ने खासी तैयारियां कर रखी हैं। सोने की खरीदारी पर कहीं सोने की तौल के बराबर चांदी मुफ्त का ऑफर आने वाला है तो कहीं मेकिंग चार्जेज नहीं लिए जाएंगे। मंदी को देखते हुए मार्केट में लाइट वेट ज्वैलरी के साथ फैशनेबल आइटम भी उतारे जाने की तैयारी है। अक्टूबर के अंत तक सहालग शुरू होगा। तभी सीजन की सबसे बड़ी छूट और उपहार भी दिए जाएंगे। सराफा कारोबारी सतेंद्र भोला बताते हैं कि भले ही सोने के रेट बढ़े हैं, लेकिन डिमांड में यह कमी सहालग में दूर हो जाएगी।
सुनहरे कल की तैयारी
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल कहते हैं कि मंदी का दौर उबरेगा और मेरठ का कल सुनहरा होगा। यहां के व्यवसायी इसकी तैयारियां कर रहे हैं।

Hindi News / Lucknow / Gold Rates: एशिया की सबसे बड़ी सर्राफा मंडी पड़ी है सूनी, व्यापारियों को रौनक बढ़ने की उम्मीद, देंगे ऐसे ऑफर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.