क्या होता है गोल्ड लोन? इस लोन में आपको अपना गोल्ड बैंक में जमा करना होता है और गोल्ड की रेट के हिसाब से आपको लोन दे दिया जाता है सोने के बदले लोन के लिए कागजी कार्रवाई काफी कम है। दूसरी तरह के लोन के मुकाबले गोल्ड लोन पर ब्याज दर कम देनी होती है। आपको जो लोन मिलेगा उसकी राशि सोने की शुद्धता और बाजार वैल्यू पर आधारित होती है। 18 कैरेट या उससे ज्यादा शुद्धता की ज्वैलरी पर लोन मिलता है। आपको बता दें कि लोन का कैलकुलेशन प्रति ग्राम सोने के हिसाब से होता है। गोल्ड लोन के लिए किसी क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होती। लोन रकम के इस्तेमाल का उद्देश्य बताने की जरूरत नहीं।
यह भी पढ़ें
हॉलमार्क देखकर ही ख़रीदिये सोना, ऐसे चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
कितना देना होता है ब्याज? सभी बैंक अलग-अलग इंटरेस्ट रेट देते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब एंड सिंध बैंक में 7 फीसदी, केनरा बैंक में 7.35 फीसदी, एसबीआई में 7.50 फीसदी, इंडियन बैंक में 7.50 फीसदी, यूनियन बैंक में 8.20 फीसदी, बैंक ऑफ इंडिया में 8.45 फीसदी, यूको बैंक में 8.50 फीसदी, पंजाब नेशनल बैंक में 8.75 फीसदी ब्याज के हिसाब से लोन वापस करना होता है। क्या है तरीका? गोल्ड लोन आप किसी भी बैंक से ले सकते हैं। लोन लेते वक्त बैंक कर्मचारी अपके गोल्ड की जांच और इसका पूरा मूल्यांकन करते हैं। इसके बाद बैंक आपसे जरूरी सारे डॉक्यूमेंट को भरवाता है और सारी फॉर्मेलिटी पूरी करवाता है। इसके बाद आपसे आईडी प्रूफ भी लिया जाता है। सारी फॉर्मेलिटी पूरी होने के बाद लोन अप्रूव हो जाएगा और पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे।
यह भी पढ़ें