लखनऊ

आपके पास है पुरानी ज्वैलरी तो आज ही करवा लें हॉलमार्किंग, लगेंगे सिर्फ 35 रुपए, बेचने में भी होगी आसानी

– सोना जितना शुद्ध होगा, आपको उतनी वाजिब कीमत मिलेगी- पुरानी ज्वैलरी की भी करवायें हॉलमार्किंग, प्रति धातु लगेंगे सिर्फ 35 रुपए

लखनऊMar 01, 2021 / 01:27 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. सोने में निवेश लंबे समय से लोगों के लिए फायदे का सौदा रहा है। सोने के भाव जैसे ही थोड़े नीचे आते हैं, लोग भविष्य के लिए सोना खरीद कर रख लेते हैं और जरूरत के समय इसी सोने को बेच देते हैं। लेकिन, जरा सी गलती की वजह से कई बार लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए जब भी सोना खरीदें, सबसे बीआईएस हॉलमार्क जरूर चेक करें और उसकी शुद्धता जानें। मसलन वह कितने कैरेट का है। वहीं, अगर आपके पास पुरानी ज्वैलरी है और उसे अच्छी कीमत पर बेचना चाहते हैं तो पहले उसकी बीआईएस हॉलमार्किंग जरूर करवा लें। क्योंकि, सोना जितना शुद्ध होगा, आपको उतनी वाजिब कीमत मिलेगी। पुरानी ज्वैलरी की शुद्धता की जांच अधिकृत हॉलमार्किंग सेंटर्स पर जाकर कराई जा सकती है। इससे पता चल जाएगा कि पहले उसे बेची गई ज्वैलरी कितने कैरेट सोने से बनी है। इसके लिए खर्च मामूली है। बीआईएस वेबसाइट के अनुसार, एक सोने की एक धातु की हालमार्किंग के लिए मात्र 35 रुपए चुकाने होंगे। आमतौर पर ज्वैलर्स द्वारा तीन कैटेगरी में हालमार्किंग (14 कैरेट, 18 कैरेट, 22 कैरेट) की जाती है।
राजधानी के दुबग्गा निवासी अश्वनी कुमार बताते हैं कि 2014 में ज्वैलर्स ने उन्हें 22 कैरेट का बताकर सोना बेचा था। भारी-भरकम मेकिंग चार्ज अलग से लिया था। लॉकडाउन में जब वह ज्वैलर्स के पास सोना बेचने गये तो उन्हें पता चला कि उस वक्त उन्होंने जो सोना खरीदा था, वह 18 कैरेट का था। ऐसे में उन्होंने हजारों का नुकसान हुआ। अश्वनी ही नहीं ऐसे तमाम लोग हैं जो ज्वैलर्स के भरोसे सोना खरीद लेते हैं और यह भी नहीं पता करते कि सोना असली है या फिर नकली। और अगर असली है तो फिर वह कितने कैरेट का है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए हालमार्किंग को जानना बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें

प्राइवेट कूरियर से सस्ता है डाक विभाग से सामान भेजना, खुद ऐसे पता करें डिलीवरी चार्ज



क्या है बीआईएस हॉलमार्क
उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य है। हॉलमार्क बीआईएस का एक सर्टिफिकेट है, जिससे सोने की शुद्धता पता चलती है। बस आपको ध्यान यह रखना है कि हॉलमार्क असली है या फिर नकली। हॉलमार्किंग व सोने की शुद्धता की जांच के लिए हॉलमार्किंग के लिए अधिकृत सेंटर्स पर आभूषण ले जाकर पता करा सकते हैं। कुछ समय पहले तक लखनऊ के ज्वैलर्स हॉलमार्किंग के लिए दिल्ली जाया करते थे, लेकिन अब सुविधा राजधानी में उपलब्ध है। लखनऊ में हॉलमार्किंग सेंटर्स कहां-कहां हैं, अपनी एरिया के हिसाब से आप इंटरनेट पर भी चेक कर सकते हैं।
हॉलमार्क शुद्धता
375 37.5 फीसदी शुद्ध सोना
585 58.5 फीसदी शुद्ध सोना
750 75.0 फीसदी शुद्ध सोना
916 91.6 फीसदी शुद्ध सोना
990 99.0 फीसदी शुद्ध सोना
999 99.9 फीसदी शुद्ध सोना

यह भी पढ़ें

अगर आपके पास है राशन कार्ड तो मार्च से मुफ्त मिलेगा यह, नियम यूपी के सभी जिलों में लागू



Hindi News / Lucknow / आपके पास है पुरानी ज्वैलरी तो आज ही करवा लें हॉलमार्किंग, लगेंगे सिर्फ 35 रुपए, बेचने में भी होगी आसानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.