अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,835 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 26.78 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रही। वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 65 रुपए की तेजी के साथ 47,890 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 65 रुपए यानी 0.14 फीसद की तेजी के साथ 47,890 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,392 लॉट के लिए कारोबार शामिल रहा है।
ये भी पढ़ें – अगर आप सोना-चांदी खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें विशेष ख्याल
24 कैरेट सोने के भाव में 208 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत गिरकर 48537 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई। जबकि 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 48343 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई और 22 कैरेट वाले सोने का भाव गिरकर 44,460 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 36,403 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।