लखनऊ

अधिकतम मूल्य से 10 हजार रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, जानिए आज का भाव

– कस्टम ड्यूटी घटाने के बाद सोने की चमक पड़ने लगी फीकी

लखनऊFeb 05, 2021 / 09:47 am

Neeraj Patel

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश समेत देश भर के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है। सराफा मार्केट में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 48,000 रुपए के करीब आ गया है। जोकि पिछले महीनों के अधिकतम मूल्य से 10 हजार रुपए कम है। सरकार ने सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया तो सोने की चमक फीकी पड़ने लगी है। बुधवार को 24 कैरेट सोना 330 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 48,034 रुपए पर खुला। वहीं, चांदी के हाजिर भाव में 2,495 रुपए की गिरावट आई और वह 67,807 रुपए पर खुली।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,835 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 26.78 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रही। वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 65 रुपए की तेजी के साथ 47,890 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 65 रुपए यानी 0.14 फीसद की तेजी के साथ 47,890 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,392 लॉट के लिए कारोबार शामिल रहा है।

ये भी पढ़ें – अगर आप सोना-चांदी खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें विशेष ख्याल

 

24 कैरेट सोने के भाव में 208 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत गिरकर 48537 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई। जबकि 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 48343 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई और 22 कैरेट वाले सोने का भाव गिरकर 44,460 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 36,403 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।

Hindi News / Lucknow / अधिकतम मूल्य से 10 हजार रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, जानिए आज का भाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.