शुरू हो रहीं ज्यादा से ज्यादा खदानें भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने पूरी योजना बनाकर राज्य में अधिक से अधिक खदानों में खनन शुरू कराने की दिशा में काम शुरू किया है। खनन पट्टे से लेकर भंडारण और परिवहन तक विभाग हर काम पर ऑनलाइन नजर रखे हुए है। सचिव डा. रोशन जैकब ने अवैध खनन को रोकने और वैध खनन बढ़ाने की दिशा में काम करने का निर्देश दे रखा है। इसी प्रकार राज्य में इस समय गिट्टी की कुल 167 खदानें चल रही हैं। 760 खदानों को चालू करने के लिए खनन विभाग ने टेंडर निकाल दिया है।
पट्टा आवंटन की कार्रवाई जारी विभागीय जानकारी के मुताबिक राज्य में इस समय बालू-मौरंग की कुल 225 खदानें चल रही हैं। 490 खदानों को चालू कराने के लिए पट्टा आवंटन की कार्रवाई चल रही है। 400 खदानों के लिए एलओआई (सहमति पत्र) की कार्रवाई की जा चुकी है।