लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा उद्योग जगत अपने को संभालने में लगा है लेकिन निर्माण उद्योग महंगाई की वजह से काफी प्रभावित है। यूपी के जिला जालौन के एक दुकानदार ने बताया कि गिट्टी, बालू, मौरंग, सरिया की कीमतें बढ़ने का असर बिक्री पर भी पड़ा है। एक माह पूर्व जो गिट्टी 65 रुपए फीट बिक रही थी, अब उसके दाम 75 रुपए, 60 रुपए फीट बिकने वाली मौरंग 80, जबकि 55 रुपए किलो बिकने वाली सरिया 70 रुपए किलो बिक रही है। कीमतें बढ़ने से लोग मकान बनाने में कम दिलचस्पी ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें – पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, हर साल मिलेगा 60 हजार तक का रिटर्न
कीमते बढ़ने से धीरे-धीरे मकान बनवा रहे लोग
भवन निर्माण सामग्री की बिक्री करने वाले व्यापारी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद जब व्यापार पटरी पर लौटा तो महंगाई की मार ने कारोबार चौपट कर दिया है। भवन निर्माण करा रहे लोगों का कहना है कि घर बनाने के लिए निर्माण सामग्री महंगी होने से बजट गड़बड़ हो गया है। जिससे कुछ लोगों को अपने भवन निर्माण कार्य बीच में ही रोकना पड़ गया है। बाकी कार्य दाम कम होने पर कराए जाएंगे। एकाएक कीमतें बढ़ने से लोग अपनी क्षमता के अनुसार ही धीरे-धीरे मकान बनवा रहे हैं।