scriptयूपी में गिट्टी, बालू, मौरंग के बढ़े दाम, आसमान छूने लगी कीमतें, घर बनाना हुआ महंगा | Gitti Balu Maurang rate increased in up | Patrika News
लखनऊ

यूपी में गिट्टी, बालू, मौरंग के बढ़े दाम, आसमान छूने लगी कीमतें, घर बनाना हुआ महंगा

– मौरंग के दामों में 40 रुपए फीट के हिसाब से इजाफा- 1000 वर्ग फीट मकान बनाने में करीब 14 लाख रुपए होंगे खर्च

लखनऊFeb 06, 2021 / 08:23 am

Neeraj Patel

1_1.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब घर बनाने की मंशा रखने वालों पर महंगाई की मार पड़नी शुरू हो गई है। भवन निर्माण सामग्री की कीमत में 15 से 20 फीसद तक इजाफा हुआ है। गिट्टी, बालू, मौरंग, सरिया के दामों में तेजी आ गई है। मौरंग के दामों में 40 रुपए फीट के हिसाब से इजाफा हुआ है। गत माह से निर्माण सामग्रियों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। भवन निर्माण सामग्री की बढ़ी कीमतों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 1000 वर्ग फीट मकान बनाने में दो माह पहले तक करीब 12 लाख रुपए का खर्च आता था। महंगाई के चलते उसी के लिए अब करीब 14 लाख रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं।

लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा उद्योग जगत अपने को संभालने में लगा है लेकिन निर्माण उद्योग महंगाई की वजह से काफी प्रभावित है। यूपी के जिला जालौन के एक दुकानदार ने बताया कि गिट्टी, बालू, मौरंग, सरिया की कीमतें बढ़ने का असर बिक्री पर भी पड़ा है। एक माह पूर्व जो गिट्टी 65 रुपए फीट बिक रही थी, अब उसके दाम 75 रुपए, 60 रुपए फीट बिकने वाली मौरंग 80, जबकि 55 रुपए किलो बिकने वाली सरिया 70 रुपए किलो बिक रही है। कीमतें बढ़ने से लोग मकान बनाने में कम दिलचस्पी ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें – पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, हर साल मिलेगा 60 हजार तक का रिटर्न

कीमते बढ़ने से धीरे-धीरे मकान बनवा रहे लोग

भवन निर्माण सामग्री की बिक्री करने वाले व्यापारी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद जब व्यापार पटरी पर लौटा तो महंगाई की मार ने कारोबार चौपट कर दिया है। भवन निर्माण करा रहे लोगों का कहना है कि घर बनाने के लिए निर्माण सामग्री महंगी होने से बजट गड़बड़ हो गया है। जिससे कुछ लोगों को अपने भवन निर्माण कार्य बीच में ही रोकना पड़ गया है। बाकी कार्य दाम कम होने पर कराए जाएंगे। एकाएक कीमतें बढ़ने से लोग अपनी क्षमता के अनुसार ही धीरे-धीरे मकान बनवा रहे हैं।

Hindi News / Lucknow / यूपी में गिट्टी, बालू, मौरंग के बढ़े दाम, आसमान छूने लगी कीमतें, घर बनाना हुआ महंगा

ट्रेंडिंग वीडियो