लखनऊ

घर बैठे बनवाएं नया पैन कार्ड, सिर्फ 50 रुपये में आएगा, ऐसे करें अप्लाई

PAN Card Reprint: अगर आपका पैन कार्ड खो गया या फट गया है तो आप डुप्लीकेट पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप घर से ही ऑनलाइन माध्यम से ही अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसका पूरा आसान प्रोसेस।

लखनऊJan 01, 2024 / 04:28 pm

Anand Shukla

घर से ही ऑनलाइन माध्यम से नया पैन कार्ड बनवाएं।

PAN Card Reprint: पैन कार्ड आज के समय में एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है। इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल यानी Income Tax Return करने से लेकर निवेश, प्रॉपर्टी खरीदने, बैंक खाता खोलने आदि सभी कामों में पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है। ऐसे में पैन कार्ड का होना बहुत जरूरी है।
अगर हम ज्यादा दिनों तक पैन कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो वह कई बार फट जाता है। ऐसे में आप दूसरा पैन कार्ड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करना होगा। कार्ड की डिलीवरी घर पर हो जाएगी। इसके लिए आपको पैसे देने होंगे।
कितना देना होगा पैसा?
कई बार दूसरा पैन कार्ड प्रिंट करवाने के लिए लोकल शॉप वाले 100 से 200 रुपये तक ले लेते हैं। ऐसे में NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप केवल 50 रुपये देकर नया पैन कार्ड रिप्रिंट करवा सकते हैं। अगर आप भी नया पैन कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
कैसे प्राप्त करें नया पैन कार्ड?

1. सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर Reprint Pan Card सर्च करें।
2. इसके बाद आपको NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर Reprint Pan Card का विकल्प दिखेगा। जिस पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आपको यहां जाकर पैन कार्ड डिटेल्स जैसे पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डाल देना है।
4. इसके बाद आपको टर्म और कंडीशन को स्वीकार करके इसे सब्मिट कर देना है।
5. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर आपके पैन से जुड़ी सभी जानकारी दर्ज होगी। इसे क्रॉस वेरीफाई कर लें।
6. इसके बाद आपको Request OTP पर क्लिक करना है।
7. फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसके यहां दर्ज करें।
8. इसके बाद उसे वैलिडेट करना होगा।
9. इसके बाद आपको पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा।
10. शुल्क नेट बैंकिंग या यूपीआई से कर सकते हैं।
11. पेमेंट होने के बाद आपका डुप्लीकेट पैन कार्ड 7 दिन के घर पर आ जाएगा।
यह भी पढ़ें

कौन हैं माफिया रिजवान जहीर, जिसने मुलायम सिंह यादव को दे दिया था चैलेंज, इलाके में बोलती थी तूती

Hindi News / Lucknow / घर बैठे बनवाएं नया पैन कार्ड, सिर्फ 50 रुपये में आएगा, ऐसे करें अप्लाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.