लखनऊ

25 रुपए महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, बढ़ी कीमतें आज से लागू, लगातार चौथे महीने बढ़े दाम

– 1 जून से महंगा हो गया घरेलू गैस सिलेंडर- नहीं बढ़े कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलोग्राम) के दाम- 4.2 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा हुआ- 5 किलोग्राम गैस सिलेंडर भी 9 रुपए महंगा हुआ

लखनऊJun 01, 2019 / 02:36 pm

Hariom Dwivedi

25 रुपए महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, लगातार चौथे महीने बढ़े दाम

लखनऊ. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (विपणन कंपनियों) ने 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ा दी है। गैस सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमतें शनिवार (1st June) से लागू हो गई हैं। अब गैस सिलेंडर 771.50 रुपए प्रति सिलेंडर की दर से मिलेगा और गैस उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी का 274.41 रुपए आएगा। गौरतलब है कि लगातार चौथे महीने एलपीजी की कीमतों में इजाफा हुआ है। इससे पहले 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर 746.50 रुपए प्रति सिलेंडर मिल रहा था।
14.2 किलोग्राम के अलावा छोटे गैस सिलेंडर (5 किलोग्राम) के दाम भी बढ़ गये हैं। अब तक 273.50 रुपए प्रति की दर से मिलने वाला छोटा सिलेंडर अब 282.50 रुपए प्रति सिलेंडर की दर से मिलेगा। छोटे सिलेंडर पर उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी का 96.62 रुपए प्रति सिलेंडर आएगा। हालांकि, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलोग्राम) के दामों में कोई इजाफा बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। इसके लिए पहले की तरह ही 1403.50 रुपए प्रति सिलेंडर चुकाने होंगे।
यह भी पढ़ें

तलाशी के दौरान दूध के टैंकर से मिली ऐसी चीज, पुलिस भी रह गई सन्न

लखनऊ के बालागंज मोहल्ला निवासी गृहणी संगीता (45) कहती हैं कि पहले से ही क्या महंगाई कम थी, जो गैस सिलेंडर के 25 रुपये बढ़ा दिये। संगीता की तरह की कई महिलाओं ने गैस की बढ़ी कीमतों पर नाराजगी जताई है। सभी कहना है कि सरकार को गैस की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण लगाना चाहिये।
 

ऑडियो में पूरा समाचार यहां सुनें…

क्यों बढ़ गये गैस सिलेंडर के दाम
गैस सिलेंडर के दामों में बढोत्तरी इंटरनेशनल मार्केट पर निर्भर करती है। इंडियन ऑयल के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि और डॉलर की तुलना में रुपए की कीमत में आई गिरावट के चलते गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें

फोन की घंटी बजती है और सिहर उठती हैं बेटियां, खड़े हो जाते हैं लड़कियों के रोंगटे, जानें क्या है पूरा मामला

हर महीने घटते बढ़ते हैं सब्सिडी के दाम
एवरजे इंटरनेशनल बेंचमार्क रेट दर और विदेशी मुद्रा विनिमय दर (Foreign currency exchange rate) के मुताबिक एलपीजी सिलेंडर के की सब्सिडी राशि में हर महीने बदलाव होता रहता है। इंटरनेशनल मार्केट में जब दरें बढ़ती हैं तो सरकार सब्सिडी अधिक देती है और जब दरें नीते आती हैं तो सब्सिडी में कटौती की जाती है। रसोई गैस पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की दर ईंधन के बाजार मूल्य पर ही तय की जाती है।
अब तक 100 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर
वर्ष 2014 से अब तक सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर करीब 100 रुपए महंगा हो चुका है। मई 2014 में जब केंद्र की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई थी, तब सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 414 रुपए का था।
यह भी पढ़ें

ग्रेजुएट्स के लिए ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, 8581 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, हर महीने मिलेगा 37 हजार रुपए वेतन

गैस सिलेंडर के रेट
– घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) – 771.50 रुपए, सब्सिडी- 274.41 रुपए
– घरेलू गैस सिलेंडर (5 किलोग्राम)- 282.50 रुपए, सब्सिडी- 96.62 रुपए
– कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलोग्राम)- 1403.50 रुपए

Hindi News / Lucknow / 25 रुपए महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, बढ़ी कीमतें आज से लागू, लगातार चौथे महीने बढ़े दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.