आठ माह में बढ़े दाम बढ़ती महंगाई के बीच लगातार बढ़ रहे गैस सिलेंडर के दाम ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। 14 किलोग्राम वाला घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपये से महंगा हो गया है। इस माह दूसरी बार हुए रेट रिवीजन के बाद (नॉन सब्सिडी रेट) 732 रुपये से बढ़कर 757 रुपये हो गया है। वहीं छात्रों व नौकरीपेशा लोगों को राहत देने के लिए शुरू किया गया पांच किलो वाला छोटू गैस सिलेंडर नौ रुपये से महंगा होकर 279.50 रुपये पर पहुंच गया है।
सस्ता हुआ 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर राजधानी लखनऊ में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत छह रुपये से सस्ती होकर 1617 रुपये पर आ गई है। इसके अलावा देश के अन्य शहरों में भी इसके दाम घटे हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिसंबर में दो बार कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। दिसंबर में कमर्शियल गैस सिलेंडर 91.50 रुपए मंहगा हुआ था। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपए का इजाफा हुआ था।
मौजूदा दरें छोटा सिलेंडर- 279.50 रुपये
घरेलू सिलेंडर- 757 रुपये
कमर्शियल सिलेंडर- 1617 रुपये ये भी पढ़ें: एलआईसी की इस पॉलिसी में जमा करें 121 रुपये, नहीं रहेगी बेटी की शादी की चिंता, मिलेंगे 27 लाख रुपये
घरेलू सिलेंडर- 757 रुपये
कमर्शियल सिलेंडर- 1617 रुपये ये भी पढ़ें: एलआईसी की इस पॉलिसी में जमा करें 121 रुपये, नहीं रहेगी बेटी की शादी की चिंता, मिलेंगे 27 लाख रुपये