script Gangster Anand Pal Singh Encounter मामले में Digvijay Singh ने Vasundhara Raje सरकार पर उठाए ये सवाल | Gangster Anand Pal Singh Family Demands CBI Enquery for Anandpal Encounter | Patrika News
लखनऊ

 Gangster Anand Pal Singh Encounter मामले में Digvijay Singh ने Vasundhara Raje सरकार पर उठाए ये सवाल

Gangster Anand Pal Singh के Encounter के बाद से मचे बवाल और उठ रही CBI मांग को लेकर Digvijay Singh ने भाजपा पर सवालिया निशान लगाया

लखनऊJul 13, 2017 / 03:40 pm

Ashish Pandey

Digvijay singh

Digvijay singh

लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता, कांग्रेस महासचिव Digvijay Singh ने Gangster Anand Pal Singh के Encounter के बाद से मचे बवाल और उठ रही CBI मांग को लेकर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने वहां की वसुंधरा राजे सरकार पर जोरदार हमला बोला, Digvijay Singh ने Tweet करते हुए बीजेपी से पूछा है कि आखिर राजस्थान सरकार को आनंदपाल के फर्जी एनकाउंटर की CBI जांच की मांग मानने से क्यों एतराज है?

अगले अपने अगले ट्विट में कहा कि Anand Pal Singh पर अपराधिक प्रकरण थे तो भी उसे न्यायपालिका के सामने जाने का हक बीजेपी सरकार कैसे छीन सकती है. उन्होंने कहा कि CBI की मांग करने वाले Rajasthan के राजपूत भाइयों और बहनों पर की जा रही ज्यादतियों का मैं पूरी तरह से विरोध करता हूं.

उन्होंने कहा कि यदि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सीबीआई जांच के आदेश नहीं देती हैं तो बीजेपी के राजस्थान के राजपूत मंत्रियों को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. गौरतलब कि बुधवार को राजपूतों ने आनंदपाल सिंह के गांव सांवराद में श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की गयी थी, जोकि बाद में हिंसक हो गई और इसके चलते पथराव और गोलीबारी में एक नौजवान युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी साथ ही 21 लोग घायल हुए थे. इसके बाद सांवराद इलाके में में कर्फ्यू लगा दिया गया है और जोधपुर-हिसार रूट की सभी आने -जाने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इस मसले पर जब आगरा के कांग्रेसी नेताओं से बात हुई तो उन्होंने दिग्विजय सिंह का समर्थन किया।

Hindi News / Lucknow /  Gangster Anand Pal Singh Encounter मामले में Digvijay Singh ने Vasundhara Raje सरकार पर उठाए ये सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो