पीड़िता, जो गोमतीनगर स्थित एक अस्पताल में नर्सिंग अटेंडेंट के रूप में कार्यरत है, ने बताया कि उसने सुल्तानपुर के हनुमानगंज निवासी युवक से प्रेम विवाह किया था। महिला के मुताबिक, 8 जनवरी की रात जब वह अस्पताल से लौट रही थी, तो प्लासियो मॉल के पास ऑटो से उतरकर घर जा रही थी।
घर लौटते समय रास्ते में घेरा
आरोप है कि इसी दौरान ससुर, चचिया ससुर, ननदोई और उनके एक साथी ने उसे जबरन जंगल में खींच लिया। विरोध करने पर मारपीट की और उसका फोन तोड़ दिया। पुलिस आयुक्त से शिकायत के बाद सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज किया। एसीपी गोसाईगंज किरन यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।