यह भी पढ़ें: लखनऊ सीबीआई कोर्ट पहुंचा अतीक का बेटा उमर, आरोप तय
प्रदेश के सभी डेंटल कॉलेज से आए डॉक्टर इंडियन प्रोस्थोडोंटिक्स सोसाइटी उत्तर प्रदेश ब्रांच का वार्षिक कांफ्रेंस से किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग के सहयोग से किया गया। पहले दिन प्रदेश के लगभग सभी डेंटल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षक , एम डी एस के छात्र , छात्राएं , आर्मफोर्स के डेंटल सर्जन सहित लगभग 100 प्रस्थ डेंटिस्ट को दंत चिकित्सा के नये तकनीक से अवगत कराया गया ।
प्रदेश के सभी डेंटल कॉलेज से आए डॉक्टर इंडियन प्रोस्थोडोंटिक्स सोसाइटी उत्तर प्रदेश ब्रांच का वार्षिक कांफ्रेंस से किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग के सहयोग से किया गया। पहले दिन प्रदेश के लगभग सभी डेंटल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षक , एम डी एस के छात्र , छात्राएं , आर्मफोर्स के डेंटल सर्जन सहित लगभग 100 प्रस्थ डेंटिस्ट को दंत चिकित्सा के नये तकनीक से अवगत कराया गया ।
यह भी पढ़ें
Summer Season: गर्मियों में रखे अपनी ऑयली स्किन का खास ख्याल, जानिए तरीके
कृत्रिम आँख बनाने की भी दी गई जानकारीतो वहीं महीडोल विश्व विश्वविद्यालय बैंकाक के चिकित्सकों की टीम ,दुर्घटना अथवा कैंसर से आंख निकल जाने वाले रोगी जनों के लिए कृत्रिम आँख बनाने की अलग-अलग डिफेक्ट में विभिन्न तकनीक से असली जैसा दिखने लायक बनाने के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी गई । प्रशिक्षित करने में प्रो बालेन्द्र , प्रो रघुबर, प्रो सुनीत जुरेल , डा नीति सोलंकी ने लाइव डिमांस्ट्रेशन दिया।
यह भी पढ़ें