पीड़ित महिला लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में रह रही थी। उसके पति गुजरात में नौकरी करते हैं। इसी दौरान फेसबुक पर महिला की दोस्ती निहाल उर्फ ( सैयद अब्दुल आलिम जाफरी) नाम के युवक से हो गई। युवक लखनऊ के मड़ियांव के शिवानी नगर का रहने वाला है। वह नोएडा में इंजीनियर था।
मौसम विभाग का अलर्ट, यूपी में बारिश से होगी फरवरी की शुरुआत, ठंड से राहत के आसार
धर्म बदलने का दबाव विरोध करने पर जान से मारने की धमकीआरोपी निहाल महिला से फेसबुक पर दोस्ती के बाद मिलने आने लगा। इस दौरान उसने नशीला पदार्थ खिलाकर महिला से रेप किया और उसका वीडियो भी बना लिया। पीड़िता का आरोप है कि वीडियो बनाने के बाद आरोपी उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा। इसके लिए उपहार और गिफ्ट का लालच भी देता था। इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
सुहागरात पर खुली पति की पोल, दुल्हन बोली दूल्हा नपुंसक, जानें किस जिले का है मामला
आरोपी के खिलाफ केस दर्जपीड़िता ने अपने शिकायत में कहा कि उसने डर की वजह से मकान छोड़कर दूसरे इलाके में परिवार के साथ शिफ्ट हो गई। लेकिन आरोपी वहां भी उसका पीछा करता रहा। इस मामले में पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने शिकायत की है, जिसके बाद केस दर्ज कर आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है।