लखनऊ

UP Free Ration Scheme: मुफ्त अनाज के लिए राशन कार्ड में ऐसे जोड़ें नए सदस्य का नाम, यूपी में तीन महीने तक राशन फ्री

अगर राशन कार्ड में आपका नाम नहीं जुड़ा है और आप इसमें अपने घर के किसी सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए तो ऑप्शन यानि विकल्प हैं। पहला ऑनलाइन दूसरा ऑफलाइन। आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे राशन कार्ड में नए सदस्यों का नाम जोड़ा जाए ताकि सभी के नाम से राशन घर में आता रहे और आपको दिक्कत न हो।

लखनऊMar 27, 2022 / 09:26 am

Vivek Srivastava

UP Free Ration Scheme: मुफ्त अनाज के लिए राशन कार्ड में ऐसे जोड़ें नए सदस्य का नाम

UP Free Ration Scheme: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण के बाद सबसे पहला निर्णय जो लिया वो यह कि उत्तर प्रदेश में अगले तीन महीने तक गरीबों को फ्री राशन मिलता रहेगा। इस योजना के जरिए गरीब, निर्धन और दिव्यांग लोगों को कम पैसों में जरूरी खाद्य सामग्री दी जाती है। हालांकि इस योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड में आपका नाम दर्ज होना चाहिए। लेकिन ऐसे में कई लोग ऐसे हैं, जिनके घर के सभी सदस्यों का नाम राशन कार्ड में दर्ज नहीं है, और पात्र होने का बाद भी उन्हें कम राशन में ही सब्र करना पड़ा है। तो आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे राशन कार्ड में नए सदस्यों का नाम जोड़ा जाए ताकि सभी के नाम से राशन घर में आता रहे और आपको दिक्कत न हो।
ऐसे जोड़ें नाम

अगर राशन कार्ड में आपका नाम नहीं जुड़ा है और आप इसमें अपने घर के किसी सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए तो ऑप्शन यानि विकल्प हैं। पहला ऑनलाइन दूसरा ऑफलाइन। ऑनलाइन माध्यम से नये सदस्य का नाम जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर जाना होगा। यहां स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। यदि आप पहले से पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं तब आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। अगर रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो पहले लॉगिन आईडी बनाएं फिर पोर्टल पर लॉगिन करें।
यह भी पढ़ें

यूपी में 2024 तक 15 करोड़ लोगों को मिलेगा फ्री-राशन, होली और दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर भी

इन स्टेप्स को करें फॉलो

जैसे ही आप पोर्टल पर लॉग-इन करेंगे वैसे ही नये सदस्य का नाम जोड़ने का विकल्प मिलेगा। लिंक पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर नए सदस्य को जोड़ने का फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म में आपको परिवार के नए सदस्य से संबंधित सभी मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। नये सदस्य का नाम दर्ज न होने जैसा स्थिति में इस नंबर की मदद से उसकी जांच की जाएगी। आपके फॉर्म की जांच के बाद नए सदस्य को सफलतापूर्वक राशन कार्ड में जोड़ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

भारतवर्ष 2029 में बनेगा हिन्दू राष्ट्र, योगी आदित्यनाथ होंगे पहले प्रधानमंत्री, ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी

खाद्य आपूर्ति विभाग फॉर्म लेकर जमा करें

अगर आप ऑनलाइन करने में सक्षम नहीं है तो आप खाद्य आपूर्ति विभाग से आवेदन फॉर्म लेकर उसे जमा कर सकते हैं। फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना न भूलें। आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद एक रसीद मिलेगी। इस रसीद के जरिए स्टेटस को चेक कर सकते हैं। फॉर्म के सत्यापन के बाद एक से दो हफ्ते में राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम जोड़ दिया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / UP Free Ration Scheme: मुफ्त अनाज के लिए राशन कार्ड में ऐसे जोड़ें नए सदस्य का नाम, यूपी में तीन महीने तक राशन फ्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.