लखनऊ

Free Ration : फ्री राशन की नई व्यवस्था, इस महीने से अब नहीं मिलेगा गेहूं, जानें क्या है राज

Free Ration फ्री राशन लेने वालों के लिए एक बुरी खबर। प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) में अब गेहूं बिल्कुल नहीं मिलेगा। सरकार के इस आदेश के बाद से सब परेशान हैं। जानें आखिर राशन में गेहूं क्यों बंद किया गया। यह एक बड़ा राज है

लखनऊMay 20, 2022 / 10:59 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Free Ration : खुशखबरी, फ्री राशन वितरण की आखिरी डेट बढ़ाई गई, जानें अंतिम डेट

फ्री राशन लेने वालों के लिए एक बुरी खबर। प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) में अब गेहूं बिल्कुल नहीं मिलेगा। उसकी जगह प्रति यूनिट पांच किलो चावल ही मिलेगा। गेहूं का आवंटन न होने की वजह से अब पीएमजीकेवाई में सितम्बर तक चावल ही दिया जाएगा। इस संबंध में गुरुवार को खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने आदेश जारी कर दिया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत बंटने वाले राशन में भी गेहूं एक किलो कम मिलेगा। मतलब साफ हे कि, सरकार ने राशन वितरण में गेहूं का कोटा कम कर दिया है। बदले में चावल का कोटा बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना में तो बिल्कुल भी गेहूं नहीं मिलेगा। बदले में पूरा कोटा चावल का दिया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार के नियमित वितरण के कोटे में भी अदला बदली की गई है।
उत्तर प्रदेश में पात्र गृहस्थी लाभार्थी कार्डधारकों की संख्या 3.62 करोड़ है। जिसमें कुल 14.97 करोड़ यूनिटों को मुफ्त में प्रतिमाह राशन दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत इन कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल दिया जाता है। अब ऐसा नहीं होगा। केंद्र सरकार ने इसमें गेहूं का कोटा खत्म करते हुए चावल का कोटा बढ़ा दिया है। यानि अब गेहूं की बजाय पूरा पांच किलो चावल ही मिलेगा। इसके अलावा प्रदेश में 40.93 लाख अंत्योदय कार्डधारक हैं। इनमें 1.31 करोड़ यूनिटों को राशन वितरण किया जाता है।
प्रत्येक कार्ड पर कुल 35 किलो खाद्यान्न मिलता है जिसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल का वितरण किया जाता है। अपर आयुक्त खाद्य अनिल दुबे ने बताया कि अब इसमें भी बदलाव किया गया है। इस कार्ड पर अब 21 किलो चावल और 14 किलो गेहूं दिया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार भी नियमित राशन वितरण कर रही है जिसमें प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल मिलता है। इसे पलट दिया गया है। अब प्रति यूनिट तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं दिया जाएगा। सरकार की ओर से सितंबर माह तक का नया कोटा जारी किया जा रहा है और इसमें यह नई व्यवस्था ही लागू रहेगी।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बैंक बंद, जमाकर्ता परेशान कैसे मिलेगा जमा धन

इस पर भी विचार चल रहा है कि पश्चिमी यूपी में गेहूं की मात्रा पहले जैसी तीन किलो ही रखी जाए क्योंकि वहां चावल कम खाया जाता है। इसका आदेश भी एक-दो दिन में जारी किया जाएगा। राज्य सरकार इस राशन को भी जून तक निशुल्क दे रही है। इसके साथ ही एक किलो चना, आयोडाइज्ड नमक और एक लीटर तेल दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

रिजर्व बैंक की नई सुविधा, बैंक खुलने का समय बदला, नया टाइम क्या है जानें?

गेहूं का आवंटन अगले महीने से या तो बंद किया जा सकता है या फिर कम होगा, क्‍योंकि गेहूं की सरकारी खरीद में गिरावट आई है। इस वजह से गेहूं का स्‍टॉक कम हुआ है। ऐसे में गेहूं की जगह राशन कार्ड धारकों को चावल ही दिया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से सितंबर महीने तक के लिए यह संशोधन किया गया है। इससे यूपी के करीब 15 करोड़ से अधिक लाभार्थियों पर इसका असर पड़ेगा।

Hindi News / Lucknow / Free Ration : फ्री राशन की नई व्यवस्था, इस महीने से अब नहीं मिलेगा गेहूं, जानें क्या है राज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.