यूपी के 15 करोड़ जनता को मिलेगा फायदा सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, आज की कैबिनेट बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले तीन महीने तक और बढ़ाने का फैसला किया है। यूपी के 15 करोड़ लोगों को खाद्यान्न संग दाल, नमक, चीनी आदि मिलता रहेगा। योजना मार्च 2022 में खत्म हो रही थी। अबकी भाजपा की जीत में मुफ्त राशन की इस योजना का जबरदस्त प्रभाव रहा है।
यह भी पढ़ें
Free Ration : फ़्री तेल, चना, नमक मार्च में इस डेट तक ले सकेंगे कार्डधारक
योगी आदित्यनाथ 2.0 सरकार का पहला बड़ा फैसला सीएम योगी ने बताया कि, हमने नव गठित सरकार का पहला प्रधानमंत्री अन्न योजना को तीन महीने तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री अन्न योजना शुरू हुई थी। देश की 80 करोड़ जनता को इसका लाभ मिल रहा था। पहले यह योजना मार्च 2022 तक ही थी। हमारी पहली कैबिनेट ने यह निर्णय लिया है। यह भी पढ़ें