सुबह छह बजे वितरण कार्य होगा शुरू डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि, अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो राशन (15 किलो चावल व 20 किलो गेहूं) और पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) फ्री में वितरित किया जाता है। एक लीटर तेल, एक किलो नमक व एक किलो चना भी फ्री वितरित होगा। सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक यह वितरण का कार्य चलेगा।
यह भी पढ़ें