लखनऊ

दीपावली से पहले मिलने लगे फ्री एलपीजी सिलेंडर, 1.86 करोड़ परिवार को मिलेगा लाभ

CM Yogi Diwali Gift: योगी सरकार ने पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दीपावली पर निशुल्क एलपीजी सिलेंडर देने का शासनादेश जारी कर दिया है। योगी सरकार के इस कदम से प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सीधा लाभ होगा।

लखनऊOct 17, 2024 / 08:21 pm

Aman Pandey

CM Yogi Diwali Gift: सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद दीपावली से पहले ही निशुल्क एलपीजी सिलेंडर का वितरण शुरू कर दिया गया है। ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ के तहत प्रदेश में साल में दो बार क्रमश: होली और दीपावली के अवसर पर निशुल्क एलपीजी सिलेंडर का वितरण किया जाता है।
इसी के तहत दीपावली से पहले निशुल्क एलपीजी सिलेंडर वितरित करने का शासनादेश जारी कर दिया गया है। पिछले वर्ष जहां 1.85 करोड़ लाभार्थी परिवार और 85 लाख से अधिक महिलाओं को इसका लाभ दिया गया था।

1,890 करोड़ रुपये खर्च कर रही सरकार

इस वर्ष लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 1.86 करोड़ परिवार हो गई है। इसके लिए डबल इंजन की सरकार 1,890 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

यह भी पढ़ें

15 नवंबर तक उठाएं फ्री बिजली योजना का लाभ, बिजली उपभोक्ताओं को दिवाली तोहफा

300 रुपये की सब्सिडी दे रही है केंद्र सरकार

बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार दे रही है। जबकि, शेष छूट राज्य सरकार द्वारा दी जाती है। योजना के तहत लाभार्थियों को 14.2 किग्रा. का सिलेंडर रिफिल दिया जाता है।

Hindi News / Lucknow / दीपावली से पहले मिलने लगे फ्री एलपीजी सिलेंडर, 1.86 करोड़ परिवार को मिलेगा लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.