लखनऊ

Free LPG cylinder : साल में दो बार मिलेगा मुफ्त एलपीजी सिलेंडर पर होली-दिवाली पर नहीं, कब मिलेंगे जानें

Free LPG cylinder यूपी चुनाव में भाजपा ने होली और दिवाली पर गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया था। अब जब भाजपा बहुमत से सरकार बना रही है तो सफाई दे रही है कि होली-दिवाली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर नहीं दे पाएंगे। तो जानिए ऐसा कहने के क्या कारण हैं। और कब देंगे।

लखनऊMar 17, 2022 / 03:43 pm

Sanjay Kumar Srivastava

यूपी चुनाव में भाजपा ने होली और दिवाली पर गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया था। अब जब भाजपा बहुमत से सरकार बना रही है तो उसने सफाई देते हुए कहाकि, केंद्र सरकार की प्रमुख उज्‍जवला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी सिलेंडर का वितरण सिर्फ हिंदू समुदाय के लोकप्रिय त्योहारों जैसे होली और दिवाली पर वितरित किए जाने का कोई धार्मिक कनेक्शन नहीं है। इसके बजाय, यूपी सरकार ने दो अवधि के बैंड, जनवरी से मार्च और अक्टूबर से दिसंबर तक तय करने का फैसला किया है।, इसके तहत सूबे में करीब 1.65 करोड़ लाभार्थियों को छूट दी जाएगी। इसी के साथ 15 करोड़ गरीब जनता को फ्री राशन वितरण की योजना को विस्तार दिया जा रहा है।
एक निर्धारित अवधि में बांटे जाएंगे सिलेंडर

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने कहाकि, मुफ्त गैस सिलेंडर वितरण योजना किसी समुदाय विशेष या धर्म के किसी त्योहार से संबंधित नहीं है। योजना को एक निर्धारित अवधि में क्रियान्वित करने से इसका प्रभावी कार्यान्वयन और व्यापक पहुंच सुनिश्चित होगी।
यह भी पढ़ें

यूपी में 6000 गेहूं केंद्रों पर एक अप्रैल से 15 जून तक होगी खरीद, पंजीकरण शुरू

फ्री राशन योजना पर विचार

अनिल कुमार दुबे ने यह भी पुष्टि की है कि, मुफ्त राशन योजना को मार्च के बाद बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से विचार किया जा रहा है।
सालाना करीब 4,000 करोड़ का खर्च

राज्य सरकार के सूत्रों के अनुसार, साल में दो बार मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने वाली योजना के लागू होने पर सालाना करीब 4,000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
चुनाव में उज्‍जवला योजना का कमाल

उज्‍जवला योजना को 2017 के विधानसभा चुनावों, 2019 के लोकसभा चुनावों और अब 2022 के यूपी चुनावों में भाजपा की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का श्रेय दिया जाता है। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2016 में बलिया से हरी झंडी दिखाई थी।
यह भी पढ़ें

Free ration scheme : खुशखबर, यूपी में नहीं बंद होगी फ्री राशन योजना, अंतिम मोहर का इंतजार

यूपी में पहले चरण में दिए 1.47 करोड़ कनेक्शन

जबकि यूपी में योजना के पहले चरण के दौरान लगभग 1.47 करोड़ कनेक्शन प्रदान किए गए थे, दूसरा चरण जो पिछले साल अगस्त में महोबा से शुरू किया गया था, उसमें अतिरिक्त 20 लाख गैस कनेक्शन का प्रस्ताव दिया था।

Hindi News / Lucknow / Free LPG cylinder : साल में दो बार मिलेगा मुफ्त एलपीजी सिलेंडर पर होली-दिवाली पर नहीं, कब मिलेंगे जानें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.