scriptइस महीने फ्री में खरीदें गैस सिलेंडर, जानें क्या है तरीका | Free Cylinder on Booking From Bharat Gas, Indane and HP Gas | Patrika News
लखनऊ

इस महीने फ्री में खरीदें गैस सिलेंडर, जानें क्या है तरीका

आप मुफ्त में भी बुकिंग करा कर गैस सिलेंडर की खरीदारी कर सकते हैं। जी हां, इसके लिए आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना होगा। इसका तरीका भी बेहद आसान है। आप पे लेटर सुविधा या फ्री गैस कूपन का इस्तेमाल कर मुफ्त में सिलेंडर बुकिंग कर सकते हैं।

लखनऊFeb 09, 2022 / 09:23 am

Karishma Lalwani

Free Cylinder on Booking From Bharat Gas, Indane and HP Gas

Free Cylinder on Booking From Bharat Gas, Indane and HP Gas

अगर अब तक आप पैसे देकर गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की बुकिंग कराते हैं, तो अब आप मुफ्त में भी बुकिंग करा कर गैस सिलेंडर की खरीदारी कर सकते हैं। जी हां, इसके लिए आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना होगा। इसका तरीका भी बेहद आसान है। आप पे लेटर सुविधा या फ्री गैस कूपन का इस्तेमाल कर मुफ्त में सिलेंडर बुकिंग कर सकते हैं। बड़ी संख्या में भारतीय दैनिक लेनदेन के लिए पेटीएम (Paytm) ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जाता है। इसी क्रम में कोई भी गैस सिलेंडर लेने के लिए पेटीएम से बुकिंग कर सकता है। बुकिंग विभिन्न माध्यम से की जा सकती है।
फ्री गैस कूपन का करें इस्तेमाल

कंपनी मौजूदा यूजर्स को फ्री गैस सिलेंडर का मौका दे रही है। इसके लिए पेटीएम ऐप पर ग्राहक फ्री गैस (FREEGAS) कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा। इस फ्री गैस कूपन कोड के जरिये आप फ्री सिलेंडर पा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को 30 रुपये का कैशबैक भी दे रही है। ये कैशबैक आप किसी भी कंपनी के सिलेंडर बुकिंग पर पा सकते हैं। यानी आपको इंडेन, भारत गैस और एचपी तीनों की बुकिंग पर ये सुविधा मिलेगी। इसके लिए ग्राहकों को FIRSTCYLINDER प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा।
यह भी पढ़ें

आपके ईपीएफ का पैसा होगा टैक्स फ्री, पेंशन का भी मिलेगा लाभ, जानिये रिटायरमेंट से जुड़ी काम की बात

कैसे करा सकते हैं बुकिंग

– बुक गैस सिलेंडर टैब पर जाएं।

– गैस प्रदाता चुनें

– अपना मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी या उपभोक्ता नंबर दर्ज करें।

– अपने पसंदीदा मोड को चुन कर भुगतान करें।
– निकटम गैस एजेंसी सिलेंडर को पंजीतृत पते पर पहुंचा देगी।

Hindi News / Lucknow / इस महीने फ्री में खरीदें गैस सिलेंडर, जानें क्या है तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो