संजय सिंह ने इस एंबुलेंस सेवा का प्रबंध पार्टी के साथियों ने आपसी चंदे से किया है। प्रदेश भर से एंबुलेंस वालों की मनमानी की खबरों के बीच यह सेवा मानवता की सेवा के लिए इस वक्त बेहद प्रासंगिक है। कुछ दिन पहले दिल्ली में ऑटो एंबुलेंस सेवा शुरू की थी। इसका अनुसरण करते हुए पार्टी के साथी मेरठ, बनारस, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद आदि शहरों में ऑक्सीजन सिलिंडर युक्त ऑटो एंबुलेंस की सेवा शुरू की है। सोमवार को राजधानी में इसकी शुरुआत हुई। मुझे भरोसा है कि आप पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की इस पहल से राजधानी में सैकड़ों जिंदगियां बचेंगी।
यह भी पढ़ें
योगी सरकार कोरोना से मरने वालों को लावारिस बताकर नदियों में फेंक रही: संजय सिंह
अपनी नाकामी छिपा रही योगी सरकार : संजय सिंह
आप नेता संजय सिंह ने योगी सरकार पर महामारी की त्रासदी छिपाकर अपनी नाकामी छिपाने का आरोप लगाया। कहा कि आंकड़ों की बाजीगरी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी नाकामी छिपाने में जुटे हुए हैं। वह सब ठीक है… रट रहे हैं। वह कुछ भी बोलें, सूबे की नदियां सच बयां कर रही हैं। प्रयागराज में गंगा की रेती में दफन दो हजार से अधिक शव महामारी की विभीषिका के साथ योगी सरकार की नाकामी का सच चींख-चींख कर बयां कर रहे हैं।