लखनऊ

उत्तर रेलवे की चार ट्रेनें निरस्त, यात्रियों को बड़ी असुविधा 

Northern Railway Cancelled Trains: वाराणसी-बरेली समेत चार ट्रेनें निरस्त नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 7 से 16 अगस्त तक ट्रैफिक ब्लॉक हैं। सफर करने से पहले ट्रेनों के विषय में जरूर करें जानकारी।

लखनऊAug 08, 2024 / 09:46 am

Ritesh Singh

railway

Northern Railway Cancelled Trains: उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के मीरानपुर कटरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण सात से 16 अगस्त तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा, जिससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इस दौरान वाराणसी-बरेली समेत चार ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं, जबकि कुछ ट्रेनों को बदले मार्गों से चलाया जाएगा और अन्य का संचालन देरी से होगा।
यह भी पढ़ें

रक्षाबंधन पर खुशखबरी! 14 अगस्त से दिल्ली-वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन

ट्रेनों का संचालन प्रभावित

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि इस ट्रैफिक ब्लॉक के कारण लखनऊ से आने-जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

निरस्त ट्रेनें

14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस: 13 से 15 अगस्त तक निरस्त
14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस: 14 से 16 अगस्त तक निरस्त
14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस: 14 से 16 अगस्त तक निरस्त
14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस: 14 से 16 अगस्त तक निरस्त
यह भी पढ़ें

लखनऊ में देर रात से हो रही रिमझिम -रिमझिम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

बदले मार्गों से चलने वाली ट्रेनें

15074 टनकपुर-सिगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस: 14 से 16 अगस्त तक पीलीभीत जं.- बिशालपुर-शाहजहांपुर के रास्ते
15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस: 15 अगस्त को
15073 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस: 13 और 15 अगस्त को
15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस: 14 अगस्त को
इन ट्रेनों का ठहराव इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली और बहेड़ी स्टेशनों पर रहेगा।
यह भी पढ़ें

लखनऊ-कानपुर रेल खंड पर 14 अगस्त तक 16 ट्रेनें निरस्त: जानें वजह

देरी से चलने वाली ट्रेनें

12332 जम्मूतवी-हिमगिरि एक्सप्रेस: 15 अगस्त को 120 मिनट देरी से
15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस: 13 अगस्त को 120 मिनट देरी से
13152 जम्मूतवी-कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस: 13 और 15 अगस्त को 120 मिनट देरी से
15910 अवध-असम एक्सप्रेस: 13 और 15 अगस्त को 120 मिनट देरी से
12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस: हावड़ा स्टेशन से 240 मिनट की देरी से
इस ब्लॉक के कारण ट्रेनों के निरस्त होने और समय बदलने से हजारों मुसाफिरों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। उत्तर रेलवे यात्रियों से अपील करती है कि वे अपनी यात्रा योजना को इन परिवर्तनों के अनुसार समायोजित करें।
यह भी पढ़ें

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 8-9 अगस्त को तीन जोड़ी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / उत्तर रेलवे की चार ट्रेनें निरस्त, यात्रियों को बड़ी असुविधा 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.